‘इंडिया ब्लॉक के नेता पर सर्वसम्मति से होगा फैसला’, ममता की दावेदारी पर बोले तेजस्वी

कोलकाता ,

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत इंडिया ब्लॉक के किसी भी सीनियर लीडर द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्णय पर आम सहमति से पहुंचा जाना चाहिए.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा कि इंडिया ब्लॉक ने इस मामले पर अभी विचार नहीं किया है और सभी सहयोगियों को शामिल करते हुए इस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें ममता बनर्जी द्वारा गठबंधन का नेतृत्व किए जाने से कोई भी समस्या नहीं है, लेकिन ये ध्यान में रखते हुए कि हमारे गठबंधन में कई सीनियर लीडर हैं, हमें एक साथ बैठकर नेता चुनने पर सामूहिक फैसला लेने की जरूरत है.

ये पूछे जाने पर कि क्या इंडिया ब्लॉक के लीडर के रूप में आरजेडी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बागडोर सौंपने के विचार का समर्थन करती है, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने भविष्य के नेतृत्व के मुद्दे पर अभी तक सामूहिक रूप से कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन जब कोई निर्णय लिया जाएगा कि नेता कौन होगा और भविष्य का रोडमैप क्या होगा, तो यह आम सहमति से होगा.

About bheldn

Check Also

पटना में अटल जयंती समारोह में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…’ पर बीजेपी को आपत्ति, गायिका को मांगनी पड़ी माफी

पटना, बिहार में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन …