बालासोर,
ओडिशा के बालासोर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की है. अदारबाजार इलाके के एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बालासोर आबकारी अधीक्षक सुशांत पाधी ने बताया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ ओडिशा के बाहर से तस्करी कर लाया गया था. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी अब तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, आबकारी अधिकारियों की एक टीम ने अदारबाजार इलाके में एक घर पर छापा मारा और प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया. इस तरह की अवैध गतिविधि में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है.
अंगुल में 1 करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त
बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2024 में ओडिशा के अंगुल जिले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की थी. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जानकारी देते बताया था कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के 43 वर्षीय रकीबुल शेख और अंगुल जिले के 26 वर्षीय विजय बीरबर्मा के रूप में हुई है.