जयपुर
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर मामला दर्ज होने पर कांग्रेस की सियासत जोरो पर है। कांग्रेस भी लगे हाथ किरोड़ी के बहाने भजनलाल सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही है। जब से किरोड़ी ने कविता शर्मा को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाएं, उसके बाद से कांग्रेस के नेता अब किरोड़ी का पक्ष लेते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले सचिन पायलट ने भी किरोड़ी लाल के पक्ष में बयान दिया था। इधर, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने भी किरोड़ी के बहाने सीएम भजनलाल और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया कहा कि किरोड़ी के तथ्यों की जांच करने के लिए कार्रवाई हुई या कार्रवाई करने लिए मामला दर्ज हुआ? उन्होंने सवाल कर पूछा कि किसकी पर्ची के कारण सरकार पर ही मुकदमा दर्ज हुआ है?
किसकी पर्ची से सरकार के खिलाफ हुआ मामला दर्ज?
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द मामले में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सीआई कविता शर्मा के बीच बीते दिनों तकरार हुई। इस तकरार के बाद कविता शर्मा ने महेश नगर पुलिस थाने में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। तब से सियासत में जमकर बवाल मचा हुआ है। अब कांग्रेस इस बवाल पर सियासत खेल रही है। कांग्रेस के महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जमकर हमला किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब किसकी पर्ची से सरकार के खिलाफ ही मामला दर्ज हो गया।
जांच करने पर कार्रवाई हुई है, या कार्रवाई के लिए केस दर्ज हुआ है?
कांग्रेस महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जवाहर सिंह जी आपने सीनियर मंत्री किरोड़ी लाल जी को बोला कि उनके दिए गए तथ्यों पर जांच करवारकर कार्रवाई करेंगे, ऐसा आश्वासन दिया था, लेकिन जांच करने पर कार्रवाई हुई है या कार्रवाई के लिए केस दर्ज हुआ है? विपक्ष और जनता के सवालों का, तो नहीं अपने मंत्री के सवालों का जवाब तो दीजिए, मुख्यमंत्री भजनलाल जी।
सचिन पायलट भी उतर चुके है किरोड़ी के पक्ष में
किरोड़ी और कविता शर्मा के बीच हुई नोंकझोक के मामले से बड़ा बवाल खड़ा हो चुका है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज और टोंक विधायक सचिन पायलट भी बीते दिनों किरोड़ी के पक्ष में उतरे। उन्होंने अपने बयान में किरोड़ी का समर्थन किया। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल किरोड़ी लाल जनता की आवाज उठा रहे हैं। इसलिए सरकार को भी जनता की आवाज सुननी चाहिए। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि पुलिस ने गत दिनों समरावता में भी घर में घुसकर लोगों को मारा था। बता दें कि भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रही मंजू शर्मा और अनिता गुर्जर को पुलिस थाने ले जाने के लिए उनके घर पहुचीं। इस दौरान उनके बचाव में आए मंत्री किरोड़ी लाल और सीआई कविता शर्मा के बीच तनातनी हो गई थी।