एडिलेड में 10 विकेट से मिली हार के बाद फूटा रोहित का गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबको लपेट लिया

एडिलेड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई थी, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पिंक बॉल से खेले गए इस डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही। यही कारण है कि मैच के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो वह टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर काफी निराश थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया यही अंतर था। हमारे लिए यह सप्ताह बहुत ही निराशाजनक रहा। हमने जिस तरह का खेल दिखाया वह जीतने के लिए काफी नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने हर मायने में हमसे बेहतर खेला। तीन दिन के खेल में ऐसे कई मौके आए जब हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे, लेकिन हम ऐसा करने में असफल रहे और इसके कारण हमें गेम गंवाना पड़ा।’

पर्थ जैसा खेल नहीं दिखा पाई टीम इंडिया
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, लेकिन टीम इंडिया को मिली 295 रन से जीत से वह काफी खुश थे। उन्होंने कहा, ‘पर्थ में हमने जो किया वह बहुत खास था और हम यहां आकर उसे दोबारा करना चाहते थे, लेकिन फिर भी हम जानते हैं कि हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हम जानते थे कि गुलाबी गेंद से यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर था यही हार-जीत का सबसे बड़ा अंतर रहा।’

बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 337 रन बनाए और पहली पारी में 157 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 175 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, जिससे कंगारू टीम को जीत के लिए चौथी पारी में सिर्फ 19 रनों का टारगेट मिला जिसे उसने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 3.2 ओवर में हासिल कर लिया।

About bheldn

Check Also

काश मैंने उसे क्रिकेटर बनाया होता… खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर का नाम गायब होने पर भड़के पिता

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को …