धीरेंद्र शास्त्री का अनोखा भक्त! 265 किमी दंडवत होकर पहुंचा बागेश्वर धाम, दरबार में लगाई ऐसी अर्जी

अशोकनगर

बागेश्वर बाबा के दरबार में देश-विदेश से भक्त अर्जी लगाने आते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां पर भक्तों की हर मनोकामनां पूरी होती है। अशोकनगर का एक भक्त भी अपनी अर्जी लेकर बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंचा। उसकी चर्चा खूब हो रही है। हो भी क्यों ना वह युवक युवा पिछले 27 दिन में 265 किलोमीटर दंडवत यात्रा करके बागेश्वर धाम के दरबार जो पहुंचा है।

बागेश्वर बाबा यह अनोखा भक्त अशोकनगर जिले के मुड्राकला गांव का रहने वाला है। उसका नाम रवि तिवारी है। रवि पिछले 9 फरवरी को अपने गांव से दंडवती करते हुए 27 दिनों में 265 किमी तक का सफर तय करके बागेश्वर बाबा के धाम पहुंचा है। इस युवक ने बागेश्वर बाबा से अपने माता-पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। युवक की इस कठिन यात्रा और धाम के प्रति समर्पण और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रति लगाव होने के कारण धीरेंद्र शास्त्री ने भी उस युवक से मुलाकात की।

धीरेंद्र शास्त्री का गार्ड बनने की लगाई अर्जी
युवक ने बताया कि बागेश्वर धाम पर वह गहरी आस्था रखता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भक्त है। पहले भी 22 बार धाम जाकर अपनी अर्जी लगा चुका है, जो पूरी भी हुई है। उसी को लेकर अब वह बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का अंगरक्षक (गार्ड) बनने के लिए दंडवत हो कर बागेश्वर धाम पहुंचा है। युवक ने बताया कि उसकी यह अर्जी भी जल्द पूरी होगी। बागेश्वर बाबा की हिन्दूवादी छवी से प्रेरित होकर रवि ने अपने हाथ पर धीरेंद्र शास्त्री का टैटू भी बनवाया है।

About bheldn

Check Also

वन विहार में गूंजेगी गिर शेर जोड़े की दहाड़, जूनागढ़ जू से आए लॉयन, बदले में MP से भेजे गए दो टाइगर

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार अभ्यारण में अब गिर के शेरों …