बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई और सबके दिलों में छाप छोड़ गए। अब उनकी 100वीं जयंती को लेकर कपूर खानदान ने पूरी प्लानिंग कर रखी है। जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ हुई। जहां बहू- बेटियों के साथ ही पूरा परिवार देसी रंग में रंगा नजर आया, तो पीएम मोदी के बाएं ओर खड़ी राज कपूर की बेटी रीमा जैन पर निगाहें ठहर गईं।
दरअसल, कपूर फैमिली 13 से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी करने जा रही है। जिसमें दिग्गज एक्टर की 100 फिल्मों को 40 शहरों में दिखाया जाएगा। ऐसे में जब सभी पीएम से मिलने पहुंचे, तो किसी ने सूट तो कोई साड़ी में दिखा। लेकिन, रीमा का अंदाज सबसे हटके था। जिसके चलते वह अलग ही चमकीं।
पहले पीएम मोदी के अंदाज पर डालिए नजर
रीमा से पहले पीएम मोदी के लुक पर नजर डालते हैं, जो यहां अपने हमेशा वाले अवतार में ही नजर आए। उन्होंने सफेद कुर्ता- चूड़ीदार पहना और इसे ब्लू कलर की नेहरू जैकेट के साथ स्टाइल किया। वहीं, ब्लैक फॉर्मल लोफर्स उनके कपड़ों के साथ जचे। दूसरी ओर, सैफ अली खान भी सफेद कुर्ता- पजामा और ग्रे नेहरू जैकेट में कुछ हद तक पीएम से ट्विनिंग करते दिखे। हां, एक्टर ने जो कुर्ता पहना है, वो शॉर्ट लेंथ का है पर उनका देसी अंदाज शानदार लगा।
को-ऑर्ड सेट में दिखीं रीमा
अपनी बहन रितु नंदा के निधन के बाद रीमा ही घर की बड़ी बेटी हैं। ऐसे में जब वह पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं, तो उन्होंने सूट- साड़ी को छोड़ ब्लैक को- ऑर्ड सेट को चुना। जिसमें 72 की उम्र में भी उनका स्टाइल कोशेंट कमाल का लगा और वह करीना और करिश्मा के सूट वाले अंदाज पर भारी पड़ गईं।
फ्लावर पैटर्न लगा शानदार
रीमा के शर्ट स्टाइल कुर्ते पर वाइट फ्लावर प्रिंट हो रखा है, जो शानदार लगा। वहीं, कॉलर नेकलाइन के साथ ही बटन वाले एरिया पर येलो बॉर्डर बनाकर उसे हाइलाइट किया। जैसा सेम पैटर्न 3/4 स्लीव्स पर भी फॉलो किया गया है। इस लूज फिटेड कुर्ते के साथ उन्होंने ब्लैक प्लेन पैंट्स स्टाइल की और इसे ग्रेसफुली कैरी किया।
इस तरह किया लुक को पूरा
वैसे रीमा को अक्सर ही इस तरह के कपड़ों में देखा जाता है। जिन्हें वह बेसिक एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करती हैं। जैसा कि उन्होंने यहां भी बस ईयररिंग्स पहनकर किया। वहीं, अपने शोल्डर लेंथ बालों को उन्होंने साइड पार्टीशन के साथ खुला रखा। आखिरी में ब्लैक बेली के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया।