मीनाल में बह रहा सीवेज, निगम नहीं कर रहा कार्रवाई

भेल भोपाल।

भेल क्षेत्र की मीनाल में सीवेज का पानी खुले में बह रहा है और नाले में मिल रहा है। इससे दुर्गंध फैल रही है और राहगीरों व रहवासियों का बुरा हाल है। रहवासी आरएस सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत नगर निगम में कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका आरोप है कि निगम प्रापर्टी टैक्स के लिए तो लगातार मैसेज भेज रहा है, लेकिन रहवासी समस्या की शिकायत कर रहे हैं तो सुनवाई तक नहीं हो रही है।

About bheldn

Check Also

इंटक प्रीमियर लीग का पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला सुपर एससीआर ने जीता

— टीआरएम लायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 64 रन का दिया …