इंटक प्रीमियर लीग का पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला सुपर एससीआर ने जीता

— टीआरएम लायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 64 रन का दिया था लक्ष्य

भेल भोपाल।

टॉस जीत कर सुपर एससीआर ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। टीआरएम लायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 64 रन बनाए। टीआरएम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जल्द ही आउट हो गए अंत के ओवर में लखन पटेल ने लगातार तीन छक्के लगा कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें अंश इंटर प्राइजेस की ओर से 501 रुपए का पुरस्कार दिया गया।

सुपर एससीआर ने 64 रन के स्कोर का पीछा करते हुए संभल कर खेला और आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया जिसमे अंशुमान सिंहा ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत में सिक्स लगा कर टीम को जीत दिलाई। जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

About bheldn

Check Also

मीनाल में बह रहा सीवेज, निगम नहीं कर रहा कार्रवाई

भेल भोपाल। भेल क्षेत्र की मीनाल में सीवेज का पानी खुले में बह रहा है …