– राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने सवा करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन
भोपाल
अयोध्या नगर मुख्य सड़क से लगी वस्ती झीलनगर की तीन हजार की आवादी को जलभराव और गंदगी से मुक्ति मिलेगी। वस्ती में नाली निर्माण की मांग के मद्देनजर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंखयक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने बुधवार को झील नगर वस्ती में नाली निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने नाली निर्माण को 90 दिन की तय समय सीमा से पहले निर्माण पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेन्सी को दिए। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अयोध्या नगर क्षेत्र की वस्तियों में एक करोड 30 लाख रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे होना चाहिए। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जिन कार्यों का उनके द्वारा भूमि-पूजन किया गया है उनका लोकार्पण भी जल्दी होगा। सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण एजेंसियों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों भी प्रगति पर वह स्वयं नजर रखेगी।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने बुधबार को झील नगर में नाली और सी० सी०रोड , अहिंसा नगर में सी. सी. रोड, अयोध्यानगर हनुमान मंदिर के पास नाली निर्माण और पार्क निर्माण, अयोध्या नगर जी, एच और एल सेक्टर में सड़क डामरीकरण, मारुति विहार डी सेक्टर में नाली निर्माण एवं जे. सेक्टर में पार्क बाउंड्री वाल निर्माण का भूमि-पूजन किया। पार्षद श्रीमती उर्मिला मौर्य, श्रीमती शिरोमणी शर्मा, श्री विकास पटेल, श्री भीकम सिंह बघेल और छोटू पंडित सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।