4 चौके-6 छक्के, 228 की प्रचंड स्ट्राइक रेट, रजत पाटीदार ने 29 गेंद में ठोके 66 रन, फाइनल में मध्यप्रदेश

बेंगलुरु

मध्यप्रदेश ने शुक्रवार रात सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 मैच में पूर्व चैंपियन दिल्ली को सात विकेट से हराकर 13 साल में पहली बार फाइनल में एंट्री मारी। मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार के नाबाद अर्धशतक ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने सिर्फ 146 रन बनाए। जवाब में मध्यप्रदेश ने 32 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

रजत पाटीदार की कप्तानी पारी
मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए दिल्ली को पांच विकेट पर 146 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद कप्तान पाटीदार की 29 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी के दम पर महज 15.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाटीदार ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के जड़े।

फाइनल में मुंबई से होगा मुकाबला
रजत पाटीदार ने हरप्रीत सिंह भाटिया (नाबाद 46) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 गेंद में 106 रन की अटूट साझेदारी कर दिल्ली के लिए वापसी के मौके बंद कर दिए। सुयश शर्मा की गेंद पर विजयी छक्का मारने वाले हरप्रीत ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। मध्यप्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने भी 30 रन का योगदान दिया। साल 2011 में उपविजेता रहे मध्यप्रदेश के सामने रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में मुंबई की चुनौती होगी।

दिल्ली ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
यश ढुल (11) और प्रियांश आर्य (29) ने 33 गेंदों में 38 रन की साझेदारी के साथ दिल्ली को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों हालांकि को क्रमशः त्रिपुरेश सिंह (18 रन पर एक विकेट) और कुमार कार्तिकेय (23 रन पर एक विकेट) के खिलाफ विकेट गंवा बैठे, जिससे टीम का स्कोर नौ ओवरर में दो विकेट पर 54 रन हो गया। अय्यर ने तीन गेंदों के अंदर कप्तान आयुष बडोनी (19) और हिम्मत सिंह (15) को आउट किया, जिससे दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 79 रन हो गया। इसके बाद अनुज रावत ने 24 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 33 रन, जबकि मयंक रावत ने 21 गेंदों में 24 रनों का योगदान देकर दिल्ली को 146 रन तक पहुंचाया।

इशांत शर्मा ने जगाई थी उम्मीद
छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए दिल्ली को गेंदबाजों से स्वप्निल प्रदर्शन की उम्मीद थी और अनुभवी इशांत शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर अर्पित गौड़ (0) और तीसरे ओवर में सुभ्रांशु सेनापति (सात) को चलता कर टीम की उम्मीदें जगा दी। तीन ओवर के बाद मध्य प्रदेश की टीम दो विकेट पर 20 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन गवली ने चार चौके और एक छक्का जड़ित पारी से दिल्ली के गेंदबाजों को परेशान किया। उनके आउट होने के बाद पाटीदार और हरप्रीत ने दिल्ली को कोई मौका नहीं दिया।

About bheldn

Check Also

फीफा विश्व कप 2034 के मेजबान का हुआ ऐलान, सऊदी अरब में लगेगा फुटबॉल का महाकुंभ

ज्यूरिख फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने ऐलान किया है कि सऊदी अरब 2034 …