​अल्लू अर्जुन अंतरिम जमानत पर रिहा, भगदड़ केस में हुए थे गिरफ्तार, HC ने कहा- एक्टर को स्वतंत्रता का अधिकार​

अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही जमानत मिल गई है। हैदारबाद की नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, पर उन्होंने लोअर कोर्ट के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी। तेलंगाना हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी के चंद घंटों के अंदर ही अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी। साथ ही सुनवाई के दौरान कहा कि एक्टर को स्वतंत्रता का अधिकार है। वह एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता।

अल्लू अर्जुन को शुक्रवार, 13 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर से हिरासत में लिया गया था। हैदराबाद पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में थाने लाई और वहां पूछताछ की। फिर जरूरी मेडिकल जांच के बाद एक्टर को लोअर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था। पर अल्लू अर्जुन ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी और अंतरिम जमानत की याचिका दायर की।

याचिका में बोले अल्लू अर्जुन- भगदड़ के लिए मैं जिम्मेदार नहीं
Allu Arjun ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि संध्या थिएटर में जो भगदड़ हुई, उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही पुलिस को अपने आने की जानकारी दे दी थी। याचिका में एक्टर ने यह भी कहा है कि उन्होंने थिएटर मैनेजमेंट से अतिरिक्त सुरक्षा भी मांगी थी, पर पुलिस ने मुहैया नहीं करवाई।

क्या बोले अल्लू अर्जुन के वकील?
तेलंगाना हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकील ने कहा था कि पुलिस ने जो निर्देश दिए, उनमें कहीं ऐसा कुछ नहीं लिखा था कि एक्टर के आने से किसी की जान जा सकती है। वहीं सरकारी वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन को पता था कि थिएटर जाने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है, पर फिर भी वह गए।

क्या है ‘पुष्पा 2’ का भगदड़ मामला?
मालूम हो कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में जब अल्लू अर्जुन पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए लोगों के बीच भगदड़ मच गई। दावा किया गया कि अल्लू अर्जुन बताए बिना ही थिएटर पहुंच गए थे। इस भगदड़ में एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका बेटा नाजुक स्थिति में पहुंच गया। इसी मामले में हाल ही चिक्कड़पल्ली पुलिस ने थिएटर के मालिक के साथ-साथ बालकनी के सुपरवाइजर और थिएटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया था।

About bheldn

Check Also

‘उसका वीडियो दिल दहलाने वाला… एक अलग बॉडी करे रिव्यू’, बेंगलुरु सुसाइड केस पर बोलीं कंगना रनौत

बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष …