अल्लू अर्जुन बोले- मुझे गिरफ्तार किया, कोई बात नहीं… पर पुलिस को इस तरह मेरे बेडरूम में नहीं घुसना चाहिए था

‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन इस वक्त बहुत नाराज हैं। शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने घर पहुंची और सीधे बेडरूम में घुस गई। अल्लू अर्जुन को पुलिस ने संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से महिला की मौत हो जाने के मामले में गिरफ्तार किया। इसके बाद एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, अब अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा किया जा चुका है। पर अल्लू अर्जुन ने पुलिस के एक्शन और उनकी गिरफ्तारी के तरीके पर नाराजगी जाहिर की है।

Allu Arjun ने गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस के सामने आपत्ति जताई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टर पुलिसवालों से बात करते दिख रहे हैं। साथ में पत्नी स्नेहा रेड्डी भी हैं।अल्लू अर्जुन पुलिसवालों से कह रहे हैं, ‘मुझे गिरफ्तारी से परेशानी नहीं है, लेकिन मेरे बेडरूम में आना और मुझे कपड़े नहीं बदलने देना थोड़ा ज्यादा है। मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।’

‘पर सीधे बेडरूम में घुसना…’
एक्टर आगे बोले, ‘मुझे हिरासत में लेने की आपकी कोशिश में कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन मेरे बेडरूम में घुसना और फिर मुझे बाहर ले जाना, ये थोड़ा ज्यादा है।’ हालांकि, बाद में पुलिस अल्लू अर्जुन को पार्किंग में ले गई और वहां एक्टर को कॉफी पीने का टाइम दिया। साथ में पत्नी भी थीं, जो परेशान नजर आ रही थीं। अल्लू ने उन्हें समझाया और फिर पुलिस की गाड़ी में रवाना हो गए।

अल्लू बोले- न नाश्ता करने दिया, ना कपड़े बदलने दिए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने उन्हें न तो नाश्ता करने दिया और ना ही कपड़े बदलने का मौका दिया। और तो और सीधा उनके बेडरूम में घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी स्नेहा को समझाते दिखे अल्लू अर्जुन
इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अल्लू अर्जुन लिफ्ट में जाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले सिंपल टी-शर्ट पहनी थी, पर गिरफ्तारी के बाद हुडी पहने दिखे। इस पर उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की टैगलाइन लिखी थी- फ्लावर नहीं फायर है।

About bheldn

Check Also

‘उसका वीडियो दिल दहलाने वाला… एक अलग बॉडी करे रिव्यू’, बेंगलुरु सुसाइड केस पर बोलीं कंगना रनौत

बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष …