बंगाली सिंगर ने राजेश रोशन पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- उन्होंने अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया था

बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने जो कुछ कहा, उस पर अभी तक ऋतिक रोशन के चाचा का कोई जवाब नहीं आया है। 10 दिसंबर, 2024 को सामने आई बातचीत में सिंगर ने डायरेक्टर के साथ काम करने के अनुभव बताए हैं।

सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताया कि राजेश रोशन ने उन्हें मुंबई के सांताक्रूज स्थित अपने घर पर इन्वाइट किया था। ‘जब मैं बॉम्बे में रहती थी तो उन्होंने मुझे सांताक्रूज क्रूज में मिलने के लिए बुलाया था। मैं उनके घर गई। वहां बैठी। वह भी वहां बेठै थे। हर जगह पियानो रखे थे और दूसरे म्यूजिकल इक्विपमेंट्स रखे थे।’

राजेश रोशन आ रहे थे सिंगर के करीब
लग्नजीता के मुताबिक, इस समय राजेश रोशन ने उनसे कुछ बजाने के लिए कहा, जिससे वह उनकी आवाज सुन सकें। इसके बाद उन्होंने सिंगर को अपना आईपैड दिया, और यूट्यूब पर खुद गाना खोजने के लिए कहा। जब वह टाइप कर रही थीं, तो उन्होंने देखा की राजेश रोशन उनके करीब आ रहे थे।

राजेश रोशन ने सिंगर की स्कर्ट में डाला हाथ
लग्नजीता ने बताया, ‘फस समय मैंने स्कर्ट पहनी हुई थी। जब मैं टाइफ कर रही थी तो मैंने देखा कि वह धीरे-धीरे मेरे करीब आ रहे थे। वह मेरे करीब आपेत रहे और मैंने सोचा कि चलो देखते हैं वह कितना आगे आते हैं। बिना किसी देरी के, आप यकीन नहीं करेंगे, कैमरे पर ये कहना भी अजीब है, लेकिन उन्होंने अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया। बिना किसी संकोच के। मैं उठकर बाहर चली गई।’

लग्नजीता पर राजेश रोशन की हरकत का नहीं हुआ असर
हालांकि लग्नजीता ने कहा कि इस घटना का उन पर कोई खास असर नहीं पड़ा, ‘इससे मुझ पर कभी कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा। मैंने इस बारे में ज्यादा शोर नहीं मचाया क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनकी गलती थी कि उन्होंने ऐसा बर्ताव किया। मेरे लिए कोई परेशानी की बात नहीं थी।’

About bheldn

Check Also

‘उसका वीडियो दिल दहलाने वाला… एक अलग बॉडी करे रिव्यू’, बेंगलुरु सुसाइड केस पर बोलीं कंगना रनौत

बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष …