मुंबई
शनिवार को होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है। अब कहा जा रहा है कि रविवार 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार किया होगा। तारीख टलने के बाबत बताया जा रहा है कि विभागों के बंटवारे को लेकर महायुति के बीच बात नहीं बन पाई हो। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 15-16 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जबकि शिंदे सेना के 10 और अजित पवार गुट से 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
चाय पार्टी से पहले शपथ ग्रहण
विधानसभा के चुनाव नतीजे 23 नवंबर की शाम को आ गए। उसके बाद सरकार बनाने को लेकर महायुति के बीच खूब माथापच्ची हुई। 5 दिसंबर को ऐतिहासिक आजाद मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। महज तीन लोगों ने शपथ ली। जिनमें देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद तय किया किया जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। कई तारीखों के बाद शनिवार 14 अगस्त का मुहूर्त निकला था कि राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शुक्रवार की शाम को दूसरी तारीख की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार 15 दिसंबर की दोपहर नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। वैसे, 16 दिसंबर को नागपुर में शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। उससे पहले 15 दिसंबर की शाम शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार ने चाय-पान पार्टी का आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि चाय पान से पहले राज्यपाल दूसरे विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।
किसको मिल सकता है मौका
बीजेपी की ओर से चंद्रकांत पाटील, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, चंद्रशेखर बावनकुले, रविंद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, राधाकृष्ण विखे पाटिल, पंकजा मुंडे, माधुरी मिसाल, देवयानी फरांदे, संजय कुटे और गणेश नाईक के नाम शामिल हैं। वैसे, चर्चा है कि बीजेपी अपने इन पुराने चेहरों की बजाय नए युवा लोगों को मंत्री बनाए। संभव है कि दिग्गजों का घर बिठाए। इसी तरह से शिंदे सेना में उदय सामंत, शंभुराज देसाई, दादा भुसे, प्रताप सरनाईक, संजय शिरसाट, गुलाबराव पाटिल, भरत गोगावले, विजय शिवतारे को मंत्री बनने की संभावना है, जबकि पूर्व मंत्री संजय राठौड़, अब्दुल सत्तार और तानाजी सावंत के मंत्री बनने पर सस्पेंस कायम है। पिछली कैबिनेट में कई दिग्गज नामों को उनके खराब प्रदर्शन और प्रतिष्ठा के कारण बाहर किया जा सकता है। अजित पवार की एनसीपी से छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, धर्मराव बाबा आत्राम, अदिति तटकरे, नरहरि झिरवल, दत्ता भरणे, अनिल पाटील के मंत्री बनने की संभावना है, जबकि दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुश्रीफ का पत्ता कटने की बात सामने आ रही है।