मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कारारी हार के बाद मुद्दे की तलाश कर रहे शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे दादर हनुमान मंदिर को लेकर आक्रामक हो गए हैं। करीब 80 साल पुराने मंदिर को नोटिस दिए जाने पर शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में प्रेस कांफ्रेस करके हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने पूछा कि बीजेपी कहां से यह नोटिस लेकर आई है? उद्धव ठाकरे ने पूछा यह कैसे हिंदुत्व है? दादर के इस मंदिर को रेलवे की तरफ से नोटिस दी गई है। उद्धव ठाकरे का कहना है कि बीजेपी ने पहले एक हैं तो सेफ हैं कहकर वोट लिए। अब हिंदू मंदिर तो तोड़ने के लिए नोटिस। उद्धव ने सवाल किया कि सिडको मंदिर की जमीन कब्जा कर उसे किसको सौंपना चाहती है?
रेलवे के नोटिस में क्या है?
4 दिसंबर को मध्य रेलवे द्वारा मंदिर के ट्रस्टियों और पुजारी को जारी इस नोटिस में मंदिर को अवैध कब्जा बताते हुए सात दिन के भीतर हटाने को कहा गया है। रेलवे ने अपने नोटिस में कहा है कि मंदिर के अवैध कब्जे से वहां यातयात में बाधा उत्पन्न होती है और दादर स्टेशन पर रेलवे द्वारा जारी विकास कार्यों में भी अड़चन आ रही है। रेलवे ने अपने नोटिस में चेतावनी दी है कि अगर सात दिन के भीतर मंदिर हटाकर शांतिपूर्ण तरीके से अगर जमीन रेलवे के सुपुर्द नहीं की गई तो रेलवे बलपूर्वक जमीन खाली कराएगी।
हिंदुत्व पर उठा दिए सवाल
उद्धव ठाकरे ने रेलवे के इस नोटिस को मंदिर तोड़ने का फतवा करार देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी से पूछा है कि क्या यही उनका हिंदुत्व है? उन्होंने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व एक झूठ है। बीजेपी सिर्फ वोट के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती। उसकी असली राजनीति तो तोड़फोड़ की है और वह अपनी सत्ता का विस्तार करने के लिए हिंदुओं का यूज कर रही है। उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसका जवाब दिया। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोलने का न तो कोई अधिकार है और न ही उनकी लायकी है।
सोमैया भी बीच में कूदे
दादर हनुमान मंदिर को नोटिस दिए जाने के मामले के राजनीतिक रंग लेने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया भी मैदन में आ गया है। सोमैया ने महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखकर बावनकुले के बयान के दे रात नौ बजे एक्स पर लिखा कि उन्हें रेलवे ऑथरिटी ने आश्वस्त किया है कि वे डिमोलिशन नोटिस की समीक्षा करेंगे। सोमैया ने कहा मुझे उम्मीद है कि इसे वापस लिया जाएगा। सोमैया ने आगे लिखा कि दशकों पुराने हनुमान मंदिर को ध्वस्त नहीं किया जा सकता। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद अब मुंबई समेत राज्य के नगर निगमों और पालिकाओं के चुनाव होंगे।