सिवनी की नवाबी टीचर! क्लास रूम में बच्चे पढ़ाने का इतंजार करते रहे मैडम नींद फरमाती रही

सिवनी

मध्य प्रदेश के स्कूलों और शिक्षकों के कई ऐसे कारनामे सामने आते है कि यहां का शिक्षा विभाग और टीचर हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। साथ ही शैक्षणिक कार्य और अधिकारियों की कथनी और करनी पर भी मध्य प्रदेश में एक अलग ही स्थान बनाती है।मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां गुरु और शिक्षा की मायने अलग होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां स्टूडेंट अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं, पढ़ाने पहुंची शिक्षक बीच टेबल पर आराम फरमाते हुए नींद लेते नजर आ रही हैं।

क्लासरूम में चैन की नींद सोती रही शिक्षिका
दरअसल, पूरा घटनाक्रम बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बरघाट अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मऊ का है। यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां क्लास में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षिका टेमेश्वरी गौतम सोते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि छात्राएं और छात्र टेबल पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। एक शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर पढ़ा रहा है पर शिक्षिका ने एक टेबल पर कब्जा करते हुए आराम फरमा रही है। वहीं, उनके साथ आया बेटा मोबाइल चला रहा है।

वीडियो बनाकर शिक्षा अधिकारी से शिकायत
टीचर को इस तरह क्लास में सोते हुए देखकर पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने तत्काल स्कूल पर पहुंचकर वीडियो बनाया। साथ ही पंचनामा बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की है। हैरानी तो इस बात की है कि जब पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सदस्यों के साथ स्कूल पहुंचे उस दौरान भी शिक्षिका गहरी नींद पर आराम फरमा रही थी।

जिला शिक्षा अधिकारी का चौंकाने वाला बयान
जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष जब वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने जनप्रतिनिधि पहुंचे। तब जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका मीटिंग में थी। वह आराम नहीं फरमा रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और जिला शिक्षा अधिकारी की बातें अलग-अलग स्पष्ट नजर आ रही है। सवाल यह खड़ा होता है कि सिवनी जिला जहां एक और विश्व में अपने प्राकृतिक सौंदर्य और धरोहर के लिए प्रसिद्ध है तो क्या शिक्षा संस्थान भी लापरवाही और गैर जिम्मेदारान हरकतों के लिए मध्य प्रदेश में नया इतिहास रचने की तैयारी कर रहा है।

About bheldn

Check Also

इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड पाना अब मुश्किल…मोदी सरकार ने कर दिया नियमों में बदलाव? कानूनी चुनौती देने की तैयारी में कांग्रेस

नई दिल्ली मोदी सरकार ने चुनाव नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरा …