अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी पर बोले वरुण धवन- सेफ्टी जरूरी, मगर सारी जिम्मेदारी एक्टर नहीं ले सकता

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की ग‍िरफ्तारी के बाद सिनेमा जगत में भी हलचल है. एक फिल्म प्रमोशन के दौरान हुए हादसे की ज‍िम्मेदारी एक्टर पर कैसे डाली जा सकती है. ये सवाल सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे हैं. अब यही बात खुद बेबी जॉन का प्रमोशन कर रहे वरुण धवन ने भी कर दी है. उन्होंने साफ कहा है कि हर जगह सेफ्टी प्रोटोकॉल जरूरी है्. पर हर चीज की ज़िम्मेदारी एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है. ये जो हादसा हुआ है वो बहुत दर्दनाक है, मैं उन्हें मेरी संवेदनाएं भेजना चाहूंगा.साथ में ये भी कहूंगा की ऐसे हादसों में सिर्फ़ एक व्यक्ति को ब्लेम करना गलत है.

अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 4 दिसंबर की राज सिनेमा हाल ही में संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत हो गई थी. एक्टर पर आरोप है कि वह बिना बताए थिएटर में पहुंचे थे, जिस कारण वहां काफी भीड़ जमा हो गई.

About bheldn

Check Also

‘उसका वीडियो दिल दहलाने वाला… एक अलग बॉडी करे रिव्यू’, बेंगलुरु सुसाइड केस पर बोलीं कंगना रनौत

बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष …