पटना
बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। मामला बेगूसराय जिले का है। यहां बीपीएसपी टीचर की जबरन शादी करा दी गई। मंदिर में हुई जबनरन शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की के घरवालों ने दूल्हे के पैरों को बांध रखा है। वे जबरदस्ती उससे लड़की की मांग में सिंदूर डलवा रहे हैं। जबकि दुल्हन भी रो बिलख रही है।
4 साल से प्रेम प्रसंग का लड़की ने किया दावा
बता दें कि लड़के की पहचान अवनीश के रूप में हुई है, जो BPSC TRE-2 में प्लस टू शिक्षक हैं, जबकि लड़की की पहचान गुंजन के रूप में हुई है। पूरे मामले में लड़की का कहना है कि अवनीश के साथ उसका बीते 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वो शादी की कसमें खाता था। लेकिन सरकारी टीचर बनने के बाद वो अपनी बातों से मुकरने लगा। हालांकि, उसके परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया था, ऐसे में उन्होंने दोनों की जबरन शादी करा दी।
इधर, शादी के बाद जब गुंजन विदा होकर अवनीश के घर गई तो वहां अवनीश के साथ-साथ उसके घरवालों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वो इस शादी को नहीं मानता। इस दौरान गुंजन के साथ मारपीट भी की गई।
गुंजन ने बताया कि वो अपनी बहन के रजौड़ा स्थित घर में रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी। चार साल पहले बहन के ही गांव में रहने वाले अवनीश को वो दिल दे बैठी। उन्होंंने बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे सिलसिला आगे बढ़ा। वो अवनीश के साथ होटल भी जाती थी। तभी वो शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा था। BPSC TRE-2 में प्लस टू शिक्षक बनने के बाद उसकी पोस्टिंग कटिहार में हो गई। ऐसे में वो उसे भी कटिहार बुलाने लगा।
जबरन मंदिर में दोनों की शादी करा दी
गुंजन ने बताया कि करीब 10 दिन पहले अवनीश उसके गांव आया और उसे अपने साथ लेकर कटिहार चला गया। हालांकि तीन दिन पहले वहां लड़की के परिचितों ने दोनों को देख लिया और घरवालों को सूचना दे दी। सूचना पाकर वो कटिहार आए और जबरन मंदिर में उन दोनों की शादी करा दी। फिर उन्हें लेकर रजौड़ा आ गए।
हालांकि, गांव पहुंचते ही लड़का गाड़ी से कूदकर भाग गया। लड़के के भागने के बाद भी गुंजन के परिजन उसे ससुराल लेकर पहुंच गए। जहां ससुरालवालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। अब पूरे मामले में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने कहा कि कल देर शाम लड़की आवेदन देने के लिए आई थी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।