भेल, भोपाल।
भेल लोकपरिसर को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर प्रशासन विभाग द्वारा सम्पदा भवन प्रांगण से सफाई अभियान प्रारंभ किया गया एवम फैक्ट्री के द्वार क्र 4 तक सफाई की गई। यह सफाई अभियान अपर महाप्रबंधक नगर प्रशासन के मार्गदर्शन में एवं उप महाप्रबंधक व सम्पदा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया।