मैंने नहीं बांटा है, कभी ऋषि मनु आए थे उन्होंने बांटा है’, समाज को बांटने के आरोपों पर बोले अखिलेश

नई दिल्ली,

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने एक न्यूज़ चैनल पर एक बार फिर से बीजेपी को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने एक ओर पीडीए को अपनी मजबूती बताया तो वहीं दूसरी तरफ समाज को बांटने की बात का ठिकरा ऋषि मनु पर फोड़ा अपनी बात रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जब 2022 में चुनाव हारा, तो मैंने ये कहा कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर हमारे वोटरों के नाम काट दिये. इसके बाद मुझे नोटिस मिला था, तो मैंने सबूत के साथ सभी के नाम दिये. मैंने मंच से कहा था कि मेरे 18 हजार वोट जो काटे गए थे. इनमें कई सारे लोग जिंदा थे. इसमें बहुत सारे लोगों मुस्लिम और यादव वोटर थे.

‘समाज को मनु नाम के ऋषि ने बांटा है’
जब उनसे पूछा गया कि पीडीए की बात कर आप समाज को जाति और धर्म में बांटने की बात करते हैं. इसलिए बीजेपी ने ये नारा दिया है कि ‘कटेंगे तो बंटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने किसी को नहीं बांटा. कहते हैं कभी कोई मनु नाम के ऋषि आए थे. उन्होंने ही लोगों को बांटा. मैं तो लोगों को जोड़ने की बात करता हूं. मैं तो सामाजिक न्याय दिलाने की कोशिश कर रहा हूं. जो आधे-अधूरे पीछे रह गए हैं उनको सम्मान दिलाने की बात कर रहा हूं.

मेरे जाने के बाद क्यों सीएम हाउस को गंगा जल से धुलवाया गया?
अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो वो लोग हैं, जिनके जाने के बाद मंदिर की गंगा जल से धुलाई होती है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी ज्यादा बड़ी बनती है कि हम तमाम अपने पीडीए परिवार को न्याय दिलाए और उनको मान सम्मान दिलाकर समाज में आगे बढ़ाएं. हम सब जातियों को जोड़कर ही आगे बढ़ना चाहते हैं. कोई बीजेपी का नेता आए तो उनसे जरूर पूछिएगा कि मेरे जाने के बाद सीएम आवास को गंगाजल को क्यों धुलवाया गया.

About bheldn

Check Also

एक हाथ में संविधान, एक हाथ में मनुस्मृति, राहुल ने सरकार से पूछा- आप किसे मानते हैं?

नई दिल्ली भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर आज लोकसभा में बहस हो रही …