नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, 3 प्रकरण में 800 रुपये का जुर्माना

भेल, भोपाल।

आज दिनाक 14-12-2024 को जोन क्रमांक 14 स्वास्थ्य विभाग वार्ड क्रमाक 57 अतर्गत खुले में गंदगी फैलाने व शक्ति नगर में सार्वजानिक रोड पर गाडी धोने वालों पर 3 प्रकरण में 800 रुपये का जुर्माना किया गया। व हरित अपशिष्ट सार्वजनिक स्थल पर फेंकने पर 01 प्रकरण में 200 रुपये का जुर्माना किया गया। वार्ड क्रमांक 56 में निर्माण एवं विध्वंस सामग्री रखने व् ग्रीन नेट का उपयोग न करने पर अमर विहार खजुरी कला रोड पर 10,000 व अन्य पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया। वार्ड क्र- 60 म निर्माण एवं विध्वंस सामग्री रखने व ग्रीन नेट का उपयोग न करने पर खजुरी कलां मेन रोड पर 5000 व जम्बूरी मैदान पर शादी समारोह पर कचरा मिक्स देने पर 3000 रुपये का जुर्माना किया गया। वार्ड क्रमांक 61 में निर्माण एवं विध्वंस सामग्री रखने व ग्रीन नेट का उपयोग न करने पर 3000 अन्य पर 200 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 56, 57, 60 एवं 61 में कुल 11 प्रकरण में 24,700/- (चौबीस हज़ार सात सौ) रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

About bheldn

Check Also

दत्त जयंती उत्सव का उत्सव मनाया

भेल, भोपाल। अर्जुन नगर (1250) स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर– श्री शंकराचार्य मंदिर प्रांगण मे …