भेल, भोपाल।
आज दिनाक 14-12-2024 को जोन क्रमांक 14 स्वास्थ्य विभाग वार्ड क्रमाक 57 अतर्गत खुले में गंदगी फैलाने व शक्ति नगर में सार्वजानिक रोड पर गाडी धोने वालों पर 3 प्रकरण में 800 रुपये का जुर्माना किया गया। व हरित अपशिष्ट सार्वजनिक स्थल पर फेंकने पर 01 प्रकरण में 200 रुपये का जुर्माना किया गया। वार्ड क्रमांक 56 में निर्माण एवं विध्वंस सामग्री रखने व् ग्रीन नेट का उपयोग न करने पर अमर विहार खजुरी कला रोड पर 10,000 व अन्य पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया। वार्ड क्र- 60 म निर्माण एवं विध्वंस सामग्री रखने व ग्रीन नेट का उपयोग न करने पर खजुरी कलां मेन रोड पर 5000 व जम्बूरी मैदान पर शादी समारोह पर कचरा मिक्स देने पर 3000 रुपये का जुर्माना किया गया। वार्ड क्रमांक 61 में निर्माण एवं विध्वंस सामग्री रखने व ग्रीन नेट का उपयोग न करने पर 3000 अन्य पर 200 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 56, 57, 60 एवं 61 में कुल 11 प्रकरण में 24,700/- (चौबीस हज़ार सात सौ) रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।