फिर बढ़ गई आधार को फ्री में अपडेट कराने की तारीख, अब ये होगी लास्‍ट डेट

नई दिल्‍ली,

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिरी डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. इस बार ये तारीख 6 महीने के लिए बढ़ाई गई है यानी कि लोग 6 महीने आगे तक फ्री में आधार को अपडेट करा सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल को मुफ्त में अपडेट करने की यह डेट बढ़ाई है. शनिवार को UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि आधार को फ्री में अपडेट करने की लास्‍ट डेट को बढ़ाकर 14 जून, 2025 कर दिया गया है, जो पहले 14 दिसंबर 2024 यानी आज थी. आधार को फ्री में अपडेट कराने के लिए myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं. हालांकि अगर आप 14 जून 2025 से पहले आधार को अपडेट नहीं कराते हैं तो इस दिन से आपको चार्ज देना पड़ सकता है.

ऑफलाइन अपडेट कराने पर देना होगा चार्ज
यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट के लिए शुल्क देना होगा. कृपया ध्यान रखें कि यह निःशुल्क सेवा विशेष रूप से myAadhaar पोर्टल पर दी जाती है. UIDAI ने कहा, “UIDAI ने लाखों आधार नंबर धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 जून 2025 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा बढ़ा दी है. यह मुफ्त सेवा केवल मायआधार पोर्टल पर उपलब्ध है. यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में दस्तावेज अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.”

क्‍यों जरूरी है आधार?
आधार एक तरह की संख्या होती है और इसे किसी भी भारतीय निवासी के लिए दोहराया नहीं जा सकता, क्योंकि यह उनकी बायोमेट्रिक जानकारी से जुड़ी होती है. यह सिस्‍टम नकली या गैर-मौजूद पहचानों की पहचान करने और उन्हें रोकने में मदद करती है, जिससे डेटा लीक का मामला कम होता है. डुप्लिकेट और नकली आधार संख्याओं को हटाकर सरकार भी योग्‍य लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ देती है. अगर किसी के पास भी नकली आधार है या आधार नहीं है तो वह कई सरकारी लाभों से वंचित हो सकता है.

फ्री में कैसे अपडेट करें आधार?
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर ‘माई आधार’ पर जाएं और ‘अपना आधार अपडेट करें’ को सेलेक्‍ट करें.
अब ‘अपडेट आधार विवरण (ऑनलाइन)’ पेज पर जाएं और ‘दस्तावेज़ अपडेट’ पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दें, फिर ‘OTP भेजें’ पर क्लिक करें.
अपने रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
वह विवरण चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं (जैसे, नाम, पता, जन्म तिथि).
अपडेट जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आपका रिक्‍वेस्‍ट भेजे जाने पर, आपको अपने अपडेट का स्‍टेटस जानने के लिए एसएमएस के माध्यम से एक अपडेट अनुरोध संख्या (यूआरएन) प्राप्त होगा.

 

About bheldn

Check Also

लोकसभा में DMK सांसद ए राजा के बयान पर हंगामा , ‘बैड एलिमेंट्स’ कहने पर BJP ने जताई आपत्ति

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन डीएमके सांसद ए. राजा के बयान से …