UP: पत्नी ने पड़ोसी के साथ मिलकर पति की ईंटों से कूचलकर की हत्या, दोनों हिरासत में

शाहजहांपुर,

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार रात 40 वर्षीय शख्स की उसके पड़ोसी और पत्नी ने कथित तौर पर मिलकर ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपी को हिरासत में लिया है.

घटना खुटार थाना क्षेत्र के तह खुर्द कला गांव की है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार को बताया कि यहां एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर पीड़ित की पत्नी के साथ मिलीभगत कर ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के तह खुर्द कला गांव में हुई इस घटना के सिलसिले में महिला शमीम बानो और व्यक्ति के पड़ोसी मनोस को हिरासत में लिया गया है.

मामले में SP ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश एस ने बताया कि शुक्रवार रात यूनुस और उसकी पत्नी शमीम बानो घर में सो रहे थे. इस दौरान मनोस वहां पहुंचा और शमीम की मिलीभगत से यूनुस के सिर पर ईंटों से कई वार कर उसकी जान ले ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसपी ने बताया कि यूनुस के भाई की शिकायत के आधार पर बानो और मनोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र में अब कैसे एकजुट रहेगा MVA? राहुल गांधी के सावरकर अटैक बयान ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की मुश्किल

मुंबई महाराष्ट्र में ‘इंडिया गठबंधन’ यानी महाविकास आघाड़ी (MVA) की करारी हार के बाद लोकसभा …