UP : फतेहपुर में 12 घंटे के अंदर युवक और युवती की हत्या, दोनों के सीने में गोली मारी गई, हॉरर किलिंग की चर्चा

फतेहपुर:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 12 घंटे के भीतर एक ही थाना क्षेत्र में गोली मारकर एक हिन्दू युवक और युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह एक युवती का शव अरहर के खेत में मिला। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। युवक और युवती की हत्या के बाद से इलाकायों में दबी जुबान ओनर किलिंग की चर्चा चर्चा है।

जानकारी के मुताबिक, असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन के रहने वाले भन्नु सिंह के 22 वर्षीय बेटे आशू सिंह का शव शुक्रवार की देर शाम गांव में ही यमुना नदी किनारे झाड़ियों में मिला था। आशू के सीने में गोलीमार कर हत्या की गई थी। मृतक परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या आशंका जाहिर की थी। हालांकि चर्चा थी कि प्रेम-प्रंसग में घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि मृतक का पड़ोसी गांव जरौली की एक युवती से प्रेम-प्रंसग चल रहा था।

अरहर के खेत में मिला युवती का शव
कुछ दिन पहले दोनों को साथ देख मृतक युवक के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच में ही जुटी थी कि शनिवार सुबह रामनगर और जरौली के बीच एक तालाब के पास अरहर के खेत में लड़की के शव पड़े होने की सूचना मिली। युवती के भी सीने में गोली के निशान थे। युवती जरौली गांव की थी।

आपत्तिजनक हालत में देखने की चर्चा
इलाके में चर्चा है कि दोनों को खेत में आपत्तिजनक हालत में देख कर मौके पर ही युवती की हत्या कर दी गई। युवक जान बचाकर बाइक से भागा था, लेकिन यमुना किनारे उसकी भी हत्या कर दी गई। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में घटना हुई है। दोनों मामलों में सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही दोनो घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा।

About bheldn

Check Also

संभल में 46 साल बाद कैद से निकले हनुमान और शिवलिंग, मुस्लिम बस्ती के बीच मंदिर का खुला ताला

संभल उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई बरसों से बंद …