13 चौके और 20 छक्के… समीर रिजवी ने बल्ले से काटा गदर, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक

बड़ौदा

उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी ने शनिवार को अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 97 गेंदों में नाबाद 201 रन बना डाले। त्रिपुरा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए, रिजवी ने वड़ोदरा स्टेडियम में आतिशबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 13 चौके और 20 छक्के जड़े। इसके चलते उनकी टीम 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

लिस्ट ए में नहीं जुड़ेगा रिकॉर्ड
समीर रिजवी ने पुरुषों की अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा, लेकिन यह लिस्ट ए रिकॉर्ड के तौर पर नहीं गिना जाएगा। त्रिपुरा की टीम जवाब में 253 रन ही बना पाई। यूपी ने मैच को 152 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के चाड बोवेस के नाम है, जिन्होंने फोर्ड ट्रॉफी में ओटागो के खिलाफ 103 गेंदों में यह कारनामा किया था।

23वें ओवर में क्रीज पर उतरे रिजवी
23वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए रिजवी ने त्रिपुरा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने सबको हैरान कर दिया। 21 वर्षीय रिजवी ने 2024 के IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा , लेकिन 8 मैचों में केवल 51 रन ही बना पाए थे। पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद, उन्हें मेगा ऑक्शन दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में खरीदा। पिछले सीजन वह 8 करोड़ से ज्यादा में बिके थे।

रिजवी हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं। पिछले दो मुकाबलों में, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंदों में 153 रन और पांडिचेरी के खिलाफ 69 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाए थे। शनिवार को त्रिपुरा के खिलाफ उनका 201 रनों का स्कोर उनके बेहतरीन फॉर्म का ही एक और उदाहरण है। आईपीएल में भी वह कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।

About bheldn

Check Also

15 बाउंड्री के साथ श्रेयस अय्यर ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, कर्नाटक के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

अहमदाबाद: घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवरों के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो …