सीकर:
तेलंगाना के गोशमहल विधानसभा से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि ‘देश में वक्फ बोर्ड हैं तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं है। जबकि देशभर के साधु-संत सनातन बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी समय में संतों को टिकट देकर देश की संसद में 25 सांसद भेजने चाहिए, जो वहां हिन्दुत्व की बात करें। हिंदू हम दो हमारे दो पर सोचकर खुश हैं। हिंदू आज बच्चों को पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर इंजीनियर बनाने, पैसा कमाने व मकान बनाने पर जोर दे रहे हैं, जबकि दूसरे धर्मों के लोग अपनी जनसख्या बढ़ा रहे हैं। अगर एक वर्ग विशेष की इसी प्रकार जनसंख्या बढ़ी तो 20 साल बाद तिलक लगाकर घर से बाहर निकलने पर भी आपका चालान होगा। देश में गृह युद्ध के लिए आप सभी को सावधान रहना होगा।’ विधायक टी राजा सिंह शनिवार को शेखावाटी में ‘समरस सनातन’ यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 10 दिवसीय ‘समरस सनातन’ यात्रा का आयोजन बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर के महंत दिनेशगिरी के नेतृत्व में किया गया।
राजस्थान के सीएम को हिंदुत्व का ‘नशा’ करना चाहिए: टी राजा
विधायक टी राजा ने कहा कि संतों को रोड पर हिंदुओं को एकजुट करने के लिए ‘समरस सनातन’ यात्राएं निकालनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को हिंदुत्व का ‘नशा’ करना चाहिए। यूपी के मुख्यमंत्री से चाय पर चर्चा कर उनसे कुछ सुझाव लेने चाहिए। हमें जातिवाद से ऊपर उठकर हिंदुत्व के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। हिंदुओं का धर्मांतरण हो रहा हैं। मुझे क्या करना है, यह सोच कर हिंदू बैठ जाते हैं। हिंदू जातिवाद में आपस में बंट रहे हैं। जबकि ईसाई विदेशों से फंड मंगवाकर धर्मांतरण कर रहे हैं और मुस्लिम देश के हर राज्य में लव जिहाद कर रहे हैं।
एक साधु ने यूपी को बदल दिया: विधायक टी राजा
जोशिल अंदाज में दिए गए भाषण में तेंलगाना विधायक ने कहा कि सोए हुए हिंदुओं को जगाने के लिए संतों को आगे आना पड़ रहा है। एक साधु को गलती से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया तो वह साधु पूरे देश के एक अनुयायी के लोगों और बदमाशों पर भारी पड़ गया। एक साधु ने यूपी को बदल दिया है। वे प्रत्येक जगह बुलडोजर बाबा बनकर अपराधियों की ‘जमीन खोद’ रहे हैं।
भारत को हिंदू राष्ट्र और गो माता को राष्ट्रीय माता बनाना: महंत
कार्यक्रम संयोजक महंत दिनेशगिरी ने कहा कि ‘हमें भारत को हिंदू राष्ट्र व गो माता को राष्ट्रीय माता बनाना है। हिंदू राष्ट्र व हिंदू शेखावाटी बनाने के लिए हम तत्पर हैं।’ उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं राष्ट्रनीति व हिंदू धर्म की बात करते हैं। प्रकाशदास महाराज ने कहा कि जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई- भाई।र
समरस सनातन सभा में ये संत-महात्मा रहे मौजूद
समरस सनातन यात्रा की बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर के महंत दिनेशगिरी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई। इस कार्यक्रम में बुद्धगिरि पीठाधीश्वर दिनेश गिरी, अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास, करणी गो धाम पालवास धाम के पीठाधीश्वर गो संत चंद्रमा दास, गाड़ौदा पीठाधीश्वर महावीर जति, प्रकाशदास, अनपूर्णा आश्रम पीठाधीश्वर अमरदास, अश्विनी दास, लड्डू गोपाल दास, लक्ष्मण दास, मधुसूदनाचार्य, कल्याण धाम महंत विष्णु दास सहित बड़ी संख्या मेंं साधु संत मंच पर मौजूद रहे।