भोपाल ,
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन गौर के यहां लोकायुक्त के छापे में बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज, नगद राशि, सोना-चांदी और महंगे आइटम मिले हें. बता दें कि लोकायुक्त की छापेमारी अब ख़त्म हो गई है.
लोकायुक्त की टीम को सौरभ के दफ्तर E-7/657 पर कीमती सामान मिला है. उसकी कीमत 30 लाख है, जबकि 1,72,00,000 रुपए नकद मिले हैं. 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2,10,00,000 है. इसकी कुल कीमत 4,12,00,000 है.
सौरभ शर्मा के मकान E-7/78 में छापे के दौरान भी कीमती सामान मिला है. इसमें गाड़ी और घर के सामान की कुल कीमत 2,21,00,000 है, जबकि 50 लाख के गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी मिली है. जबकि 1 करोड़ 15 लाख कैश मिला है. इसकी कुल कीमत 3 करोड़ 86 लाख है. दोनों जगह अभी तक 7 करोड़ 98 लाख का सामान, कैश और ज्वैलरी बरामद हो चुकी है.