‘गलत जानकारी से मेरा चरित्र हनन…’, तेलंगाना CM और अकबरुद्दीन ओवैसी पर अल्लू अर्जुन का पलटवार!

हैदराबाद,

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा विधानसभा में की गई टिप्पणियों का जवाब दिया. सबसे पहले, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी से आने के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्हें खुद आप को संभालने में समय लगा. संध्या थिएटर में भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताते हुए अभिनेता ने पीड़ित परिवार को संबोधित किया और अपनी संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने कहा, “मुझे हर घंटे बच्चे के बारे में अपडेट मिल रहे हैं. उसकी हालत में सुधार हो रहा है. अच्छी बात बस इतनी है कि बच्चा ठीक हो रहा है.”इसके बाद उन्होंने कहा, “प्रेस मीट का मुख्य कारण यह है कि बहुत सारी गलतफहमियां, गलत सूचनाएं और गलत आरोप हैं. मैं चरित्र हनन से बेहद अपमानित महसूस कर रहा हूं. यह वह समय है जब मुझे जश्न मनाना चाहिए, खुश होना चाहिए लेकिन पिछले 15 दिनों से मैं कहीं नहीं जा पाया हूं. कानूनी तौर पर, मैं बंधा हुआ हूं, मैं नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म को पूरे दिल से किया है. मैंने फिल्म में जो भी मेहनत की है, मैं उसे स्क्रीन पर जाकर पूरी तरह से नहीं देख पाया हूं. मैंने अपनी फिल्म को थिएटर में भी नहीं देखा है. यह मेरे लिए सबसे बड़ा शिक्षा मंच है. यह मेरी सबसे बड़ी शिक्षा है कि मैंने फिल्म कैसे की है, यह मेरे लिए सीखने का एक तरीका है कि मैं और बेहतर प्रदर्शन कैसे कर सकता हूं. मेरे लिए अपनी फिल्मों को थिएटर में देखना महत्वपूर्ण है ताकि मैं उससे सीख सकूं. मैं स्क्रीन पर सिनेमा देखकर सीखता हूं.

‘इस दुर्घटना में मेरी कोई प्रत्यक्ष संलिप्तता नहीं है’
अभिनेता ने कहा कि मैं फिल्मों से सीखता हूं लेकिन पिछले 10-15 दिनों से मैं अपने घर में बैठकर सोच रहा हूं कि आखिर क्या हुआ था, मुझे लगता है कि इस दुर्घटना में मेरी कोई प्रत्यक्ष संलिप्तता नहीं है. हां, यह उन परिसरों में हुआ था, लेकिन जो कुछ हुआ उसके लिए मैं बेहद खेद व्यक्त करता हूं. जब मैं यहां बैठा हूं और फिर आप यह टिप्पणी करते हैं कि मैंने ये कहा, वो कहा और मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि क्या हुआ, तो क्या आपने ऐसा बोलकर राष्ट्रीय मीडिया के सामने और जनता के सामने मेरे चरित्र हनन को बढ़ावा नहीं दिया?

उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 3 सालों में इतनी मेहनत की है, यहां तक ​​कि अपने ऑडियो फंक्शन के दौरान भी मैंने अपने प्रशंसकों से क्या कहा था कि वे मेरी फिल्में देखने जाएं, क्या मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए? मैंने दुनिया भर में तेलुगु का गौरव बढ़ाने के इरादे से फिल्म बनाई है. जब मैं इतने साफ इरादों के साथ कोई फिल्म बनाता हूं और आप आते हैं और कहते हैं कि मैंने यह किया या मैंने वह किया, तो मुझे कितना दुख होगा. व्यक्तिगत रूप से मेरा यह मतलब किसी से नहीं है. मैं सभी का सम्मान करता हूं, यह किसी तरह का व्यक्तिगत हमला या कुछ और नहीं है. मैं यह कह रहा हूं कि मैं ऐसा नहीं हूं और उन्हें यह समझना चाहिए.

About bheldn

Check Also

राधिका आप्टे ने अब शेयर किया बेबी बम्प वाला फोटोशूट, कहा- मैंने कभी खुद का इतना ज्यादा वजन बढ़ते नहीं देखा था

राधिका आप्टे हाल ही में मां बनी हैं। मां बनने के एक हफ्ता के बाद …