बैतूल में थाना प्रभारी द्वारा एडवोकेट से किया गया अभद्र व्यवहार, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

बैतूल।

कोतवाली बैतूल थाने के तहत एक सीनियर एडवोकेट से थाना प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई है। एडवोकेट संजय चौरसे ने बताया कि बैतूल में लगातार पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार लोगों से किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। वे दिन उनके साथ ही ऐसा मामला हुआ। दरअसल वे एक आवेदक के जमानत के पेपर थाने जमा करने गए थे तब उनसे थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने उनसे गलत भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं थाना प्रभारी द्वारा यह तक कह दिया गया कि वे हाइकोर्ट के आदेश नहीं मानते। मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार लगातार पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार को सुधारने के लिए कदम उठा रही है। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों का रवैया आम लोगों के प्रति ही नहीं सुधर रहा है। वकीलों के साथ ही अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए।

About bheldn

Check Also

कल्पना नगर में देशभक्त युवा मंडल ने 200 जरूरतमंदों को कंबल बांटे

भेल भोपाल। संत सिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिब एवं सिदृधभाउ साहिब की प्रेरणा व आर्शीवाद से …