जयपुर में अतुल सुभाष जैसा केस: इंजीनियर बेटे के सुसाइड नोट से उड़े परिजनों के होश! डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

जयपुर

पत्नी से परेशान एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के चर्चित आत्महत्या कांड के बाद राजधानी जयपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। इसमें 28 वर्षीय इंजीनियर शुभम शर्मा ने भी पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। शुभम शर्मा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है- ‘मम्मी माफ कर देना, बहुत परेशान हो गया हूं, मैं हर चीज सही नहीं कर पाया।’ हैरान कर देने वाला यह मामला राजधानी जयपुर के महेश नगर का है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की आत्महत्या के पीछे उसके परिजनों ने बेटे की पत्नी और सुसराल वालों पर मानसिक प्रताड़ित करने आरोप लगाया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों का आरोप, ससुराल वालों से परेशान था शुभम
हैरान कर देने वाला यह मामला जयपुर के महेश नगर की सैनी कॉलोनी से आया है। इसमें गत 14 दिसंबर को शुभम शर्मा ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। इस सुसाइड नोट में उसने अपनी मां से माफी मांगी थी और अपनी परेशानियों का हवाला दिया। इसको लेकर परिजनों ने रविवार को पुलिस को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि शुभम अपनी पत्नी और ससुराल के लोगों की वजह से काफी तनाव में था, उसको डर था कि उसके ससुराल वाले भी कहीं बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसी उसकी हालत न कर दें।

शुभम ने इंजीनियर अतुल की तरह उठाया कदम
शुभम शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। डेढ़ साल पहले उसकी शादी महुआ निवासी दिव्या से हुई थी। परिजनों ने बताया कि शुभम अपनी पत्नी और सुसराल पक्ष की वजह से वह डिप्रेशन में चला गया और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। परिजनों का आरोप है कि शुभम की पत्नी दिव्या और ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। वह उससे पैसों की मांग करते थे।

इस बीच शुभम के जीजा सतेन्द्र पाराशर ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें, यह मामला भी बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा प्रतीत हो रहा हैं, जहां अतुल ने भी अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया था।

About bheldn

Check Also

यूपी PCS परीक्षा: करीब 60 फीसदी छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा, कुछ तो दूसरी पाली में लौटे ही नहीं

– पेपर समझ ही नहीं आया… 75 जिलों में आधे से ज्यादा लोगों ने छोड़ी …