भेल भोपाल।
संत सिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिब एवं सिदृधभाउ साहिब की प्रेरणा व आर्शीवाद से जीव सेवा संस्थान द्वारा देशभक्त युवा मंडल ने 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को कबंल वितरित किए। मंडल के अध्यक्ष अशोक करनानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार केसी दुबे ने कल्पना नगर शनि मंदिर में कंबल का वितरण किया।