नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच सहयोग का दुलर्भ दृश्य देखने को मिला, जहां मुख्यमंत्री आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का रविवार को दौरा किया और वहां लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने यह मुद्दा उठाया था। फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सक्सेना ने शनिवार को रंगपुरी पहाड़ी का दौरा किया था और एक्स पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के लोगों, विशेषकर महिलाओं की दुर्दशा को दिखाया था।
एलजी ने बुनियादी सुविधाओं की कमी का उठाया था मुद्दा
एलजी ने कहा था कि राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। उन्होंने स्थानीय महिलाओं की परेशानियों का जिक्र किया, जो ऐसे क्षेत्रों में रहने के लिए मजबूर हैं जहां सड़कों पर सीवर का पानी भरा रहता है और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। एलजी ने कहा था कि बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात देखे गए थे।
सीएम से दौरा करने के लिए कहा था
उन्होंने कहा था, ‘मैं पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इन क्षेत्रों का दौरा करें और खुद इन नारकीय परिस्थितियों को देखें। उन्हें इस दयनीय स्थिति को सुधारने के तुरंत कदम उठाने चाहिए।’
आतिशी ने दिया एलजी को धन्यवाद
आतिशी ने एक्स पर कहा, ‘रंगपुरी पहाड़ी इलाके में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। यहाँ साफ़-सफ़ाई और नालियों के ओवर-फ्लो की समस्या को कुछ ही दिन में दूर किया जाएगा। सड़क और बिजली की समस्या का भी जल्द समाधान होगा। मैं एलजी साहब का भी धन्यवाद करना चाहूंगी कि, उन्होंने यहां की समस्याओं से हमें अवगत करवाया। एलजी साहब को इसी तरह अगर कोई भी समस्या दिखे तो वो हमें ज़रूर बताए, हम तुरंत उसका समाधान करेंगे।’
केजरीवाल ने भी दी थी प्रतिक्रिया
आप प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमियों को उजागर करने के लिए एलजी को धन्यवाद दिया और कहा कि दिल्ली सरकार सुधार के लिए कदम उठाएगी। केजरीवाल ने कहा, ‘इससे पहले एलजी ने नांगलोई-मुंडका रोड की खराब हालत का हवाला दिया था। सड़क बन गई है और मुख्यमंत्री आतिशी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगी। मैं उपराज्यपाल से आग्रह करता हूं कि वे हमें कमियों के बारे में बताएं और हम उन्हें ठीक करेंगे।’