बस्तर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ जब एक मिनी मालवाहक वाहन लोगों के साथ यात्रा पर था. बताया जा रहा है कि मालवाहक पर 45 लोग सवार थे जो कि पलट गया. दुर्घटना जगदलपुर के दरभा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले चंदामेटा गांव के पास घाटी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश्वर नाग के मुताबिक, वाहन में लगभग 45 लोग सवार थे जब यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस और सीआरपीएफ टीम ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
30 घायलों को अस्पताल में कराया गय एडमिट
कसूल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिलीप कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस दुर्घटना के बारे में दोपहर करीब 4:30 बजे सूचना प्राप्त की। अब तक हमारे अस्पताल में लगभग 30 घायलों को भर्ती कराया जा चुका है. घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक की मौत अस्पताल पहुंचने पर हुई. वर्तमान में करीब 81 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, फिर पलट गई मालवाहक
शुरुआती जांच से पता चला कि मिनी माल वाहक के ड्राइवर ने लगभग तीन दर्जन लोग सवार कर रखे थे, इस बीच ड्राइवर ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया. कंट्रोल करने की कोशिश में मिनी मालवाहक सड़क पर फिसला और फिर पलट गया.
दुर्घटना के चलते बस्तर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वाहन में किसी तरह की तकनीकी खराबी थी या फिर ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.