नई दिल्ली,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. संभल में खुदाई के दौरान मिले मंदिर के मामले पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर बीजेपी नेताओं के घर खोदे जाएं तो पता नहीं वहां से क्या-क्या निकलेगा. यह धरती लाखों-करोड़ों साल पुरानी है, कहीं भी खोदोगे, कुछ न कुछ जरूर मिलेगा.”
सांसद पर बिजली चोरी के आरोप पर भी बोले अखिलेश
संभल के सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने पर अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब तो सांसदों पर भी केस दर्ज हो रहे हैं. यह सरकार का असली चेहरा दिखाता है.”
‘हर जगह खुदाई से समाधान नहीं निकलेगा’
उन्होंने कहा, “हर जगह खुदाई करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा. हमारे देश में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट है, जो ऐसी चीजों को रोकता है, लेकिन भाजपा ऐसे मुद्दे उठाकर किसानों और बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है.” अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, “दिल्ली में 10 साल और उत्तर प्रदेश में 7 साल से भाजपा सत्ता में है, लेकिन बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.”
संभल में लोगों और सांसद के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. यादव ने कहा, “जो भी झूठे केस सांसद या लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाना चाहिए. यह सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसे मुद्दे खड़े कर रही है.”
मीडिया बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के अधिकारों और सच्चाई के लिए खड़ी रहेगी.
संभल में ASI ने किया सर्वे
बता दें कि संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम शनिवार को कल्कि मंदिर पहुंची थी. संभल में ASI टीम ने पांच अलग-अलग लोकेशन का सर्वे किया था, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे. एएसआई की टीम ने संभल के कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया. इसके अलावा, मंदिर के अंदर जाकर भी मंदिर के पुजारी के साथ सर्वे किया गया. टीम ने मंदिर के अंदर बने हुए गुंबद का भी फोटो कैप्चर किया. स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते यह सर्वे गुपचुप तरीके से कराया गया. इससे पहले शुक्रवार को एएसआई की टीम संभल के लाडम सराय स्थित मंदिर में एक प्राचीन इमारत से निकले हुए पत्थर का सर्वे करती हुए कैमरे में कैद हुई थी.
46 साल बाद खुले मंदिर में हुआ भंडारा
खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर के 46 साल बाद कपाट खुले तो शनिवार को मंदिर पर 46 साल बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया. मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन के साथ ही भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया. भंडारे का आयोजन करने वाले लोगों का कहना था कि मंदिर के कपाट खुलने की खुशी में आज 46 साल बाद पहले भंडारे का आयोजन किया गया है.