कानपुर का बढ़ा सम्मान, कवियत्री प्रमिला पांडेय दिल्ली में महादेवी वर्मा सम्मान से हुई सम्मानित

भेल भोपाल।

जनपद कानपुर नगर के साकेत नगर में रहने वाली देश भर में अपनी कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध करने तथा देश भर के कई पुरस्कार पाकर सम्मानित हो चुकीं उत्कृष्ट कवियत्री प्रमिला पांडेय गीत, गजल, दोहे, छंदमुक्त रचनाओं के साथ उपन्यास लघु कथा कहानी की रचयिता के रूप में जानी पहचानी जाती हैं। सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रमिला पांडेय का हिन्दी साहित्य में विशेष योगदान के चलते उन्हें दिल्ली में महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच न्यास के ग्यारहवें वर्ष के अखिल भारतीय वर्षिक कार्यक्रम साहित्योत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन हिन्दी भवन में किया गया। आयोजन में कवियत्री प्रमिला पांडेय को नगद राशि तथा सम्मान पत्र से पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में सम्मानित होने की खबर आते ही उनके आवास पर परिजनों को बधाई देने का तांता लग गया।

About bheldn

Check Also

कल्पना नगर में देशभक्त युवा मंडल ने 200 जरूरतमंदों को कंबल बांटे

भेल भोपाल। संत सिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिब एवं सिदृधभाउ साहिब की प्रेरणा व आर्शीवाद से …