सांगली,
महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 15 वर्षीय लड़के ने अपनी मां से जन्मदिन पर मोबाइल फोन की मांग की थी. फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते मां ने बेटे को फोन देने से मना कर दिया. इस बात से आहत होकर लड़के ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विश्वजीत रमेश चमदानवाले के रूप में हुई है. विश्वजीत ने दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था. जन्मदिन को लेकर विश्वजीत ने अपनी मां से जन्मदिन पर मोबाइल फोन की मांग की. फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कराण मां नेफोन दिलाने से मना कर दिया. इससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
घटना के वक्त उसकी मां और बहन सो रही थीं. रविवार सुबह परिजनों ने उसे फांसी पर लटका हुआ पाया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है. इस घटना से परिवार और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात मिराज शहर में हुई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है