रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण मैच हुआ रद्द, बॉक्सिंग डे से पहले होना था T20 मुकाबला!

मेलबर्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे मौके पर खेले जाने वाले इस मैच को लेकर अभी माहौल गरम हो गया है। खास तौर से रविंद्र जडेजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदी में जवाब में दिए जाने को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। इसी बीच अब नई बात यह निकलकर सामने आ रही है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के मीडिया पर्सन के बीच एक टी20 मुकाबला खेला जाना था जिसे अब रद्द कर दिया गया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कुछ पत्रकारों से अलग-अलग विषयों पर बात की। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक वर्ग ने यह आरोप लगाया कि जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के उनसे अपने सवाल पूछने से पहले ही वे वहां निकल गए। इसी बात को लेकर पिछले दो दिन से बवाल मचा हुआ है।

दोनों देशों के मीडियाकर्मी ने टी20 मैच का किया विरोध
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर कर रहे दोनों देशों के मीडियाकर्मियों के लिए एक दोस्ताना टी20 मैच का आयोजन किया जाना था, लेकिन रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण मीडिया पर्सन ने इस मैच का बहिष्कार किया। यही कारण है कि मुकाबले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब रद्द कर दिया।

द एज के रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर करने आए भारत से मीडिया पर्सन ने प्रेस मैच का बहिष्कार करने का फैसला किया। दोनों देशों के बीच यह प्रेस मैच रविवार दोपहर को होने वाला था। यह खेल मेलबर्न के जंक्शन ओवल में आयोजित होने वाला था, लेकिन इसे रद्द करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह आरोप लगाया है कि टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर कार्यक्रम से हट गए, जिसके बाद कुछ अन्य सदस्यों ने भी अपना नाम वापस ले लिया।

About bheldn

Check Also

12 चौके और 9 छक्के… 21 गेंदों में ठोक डाले 102 रन, लिस्ट ए के इतिहास की जड़ दी तीसरी सबसे तेज सेंचुरी

अहमदाबाद भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-2025 का आगाज हो गया है। कई युवा …