UP: सहेली की सुसाइड से आहत युवती ने दी जान, एक साथ उठी अर्थी

बांदा,

उत्तर प्रदेश के बांदा में दो सहेलियों के खुदकुशी की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. दोनों सहेलियों में दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों सुबह से शाम तक एक साथ रहती थीं. यहां तक की दोनों साथ स्कूल पढ़ने भी जाती थीं. लेकिन शनिवार को एक ने आत्महत्या कर ली. वहीं, इस बात की जानकारी जब दूसरी युवती को लगी तो उसने भी आत्महत्या कर ली.

पूरे मामले में आत्मघाती कदम उठाने वाली 19 वर्षीय गायत्री के परिजनों ने बताया कि वह गर्म कपड़े दिलाने की जिद पर अड़ी थी. जब उसे कपड़े नहीं दिलाए गए तो उसने खुदकुशी कर ली. वहीं, जब इसकी खबर उसकी सहेली पुष्पा को लगी तो उसने भी आत्महत्या कर ली. साथ-साथ रहने वाली दोनों सहेलियों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.

गायत्री तीन बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर की थी. गायत्री के फांसी लगाने की खबर सुनने के बाद बगल की रहने वाली पुष्पा ने भी दुपट्टे से लटककर फांसी लगा लिया. पिता छोटेलाल ने बताया कि हम सभी गायत्री की मृत्यु की खबर पर उसके घर गए थे. इसी दौरान पता चला कि पुष्पा ने भी घर में फांसी लगा लिया है.

DSP सिटी बांदा राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना से कुछ देर बाद पुनः उसी गांव से सूचना मिली कि एक अन्य युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

About bheldn

Check Also

यूपी PCS परीक्षा: करीब 60 फीसदी छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा, कुछ तो दूसरी पाली में लौटे ही नहीं

– पेपर समझ ही नहीं आया… 75 जिलों में आधे से ज्यादा लोगों ने छोड़ी …