अग्निवीर भर्ती परीक्षा में ये क्या हो गया! खुद की आंखें थी खराब तो दोस्त को भेज दे दिया एग्जाम

जोधपुर

राजस्थान के जोधपुर में अग्नि वीर भर्ती परीक्षा के मेडिकल टेस्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इसमें डमी कैंडिडेट का फर्जीवाड़ा देखने को मिला। इस दौरान असली कैंडिडेट, जिसे आंखों की परेशानी थी, उसने अपनी जगह मित्र को भेज दिया और खुद फरार हो गया। बाद में जब डमी कैंडिडेट का बायोमेट्रिक और रेटिना मिलान किया गया, तो पूरे फर्जीवाडे का पता चला। इसको लेकर जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में आरोपी कुलदीप आमना पुत्र भगवान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपनी जगह डमी कैंडिडेट के रूप में मित्र को भेजा
बीते दिनों जोधपुर के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में अग्नि वीर भर्ती को लेकर 5 से 13 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान 20 दिसंबर को मेडिकल टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें पहले स्तर पर चयनित आरोपी कुलदीप आमना, जिसने अपने मित्र मुकेश को भेज कर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया। 20 दिसंबर को कुलदीप बायोमेट्रिक कराने के बाद वॉशरूम का बहाना करके फरार हो गया। इस बीच उसने अपनी जगह अपने मित्र मुकेश को अंदर भेज दिया।

बायोमेट्रिक और रेटिना का नहीं हुआ मिलान, तो खुला राज
मेडिकल बोर्ड में टेस्ट करवाने से पहले कुलदीप फरार हो गया और उसने अपने मित्र मुकेश को टेस्ट के लिए भेज दिया। इस दौरान सेना के एक लेफ्टिनेंट ने मुकेश के हाथ पर लगी मोहर देखी, तो उसे शंका हुई, क्योंकि मुकेश के हाथ पर पेन से बनी हुई मोहर थी। इसके बाद डॉक्टर ने जब उसका दोबारा बायोमेट्रिक करवाया, तो उसके रेटिना और बायोमेट्रिक दोनों अलग-अलग आए। बाद में जब उससे पूछताछ की, तो उसने सारा राज उगल दिया।

टेस्ट में फेल होने की आशंका के चलते भेजा डमी कैंडिडेट
डमी कैंडिडेट का मामला सामने आने के बाद सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ने रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इधर, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुलदीप की आंख में कुछ परेशानी थी। इसकी वजह से उसे आशंका था कि वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो जाएगा। इससे बचने के लिए उसने मतोड़ा थाना क्षेत्र के पल्ली गांव निवासी अपने मित्र मुकेश चौधरी को टेस्ट के लिए भेज दिया। इधर, पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आरोपी कुलदीप की तलाश कर रही है।

About bheldn

Check Also

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, मालवाहक वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

बस्तर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत …