नई दिल्ली,
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सियासत का पारा चढ़ता जा रहा है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल महिला सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने AAP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ चालीस पन्नों का आरोपपत्र जारी किया है और इसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप पत्र के कवर पेज पर लिखा है, “दिल्ली सरकार हुई कंगाल, AAP विधायक मालामाल और शीशमहल में केजरीवाल” बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया.
‘2025 के चुनाव से पहले…’
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, “AAP सरकार ने यमुना नदी को इतना प्रदूषित कर दिया है कि बदबूदार, झागदार और जहरीली हो गई है. मुझे याद है, 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले, वह लोगों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएंगे, यानी 2025 के चुनाव से पहले.” अनुराग ठाकुर ने आगे सवाल उठाते हुए कहा, “केजरीवाल जी, 10 साल बीत गए हैं और 2025 में जाने के लिए सिर्फ 10 दिन बचे हैं, क्या यमुना की सफाई हुई? क्या यमुना साफ हो गई?”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अरोप पत्र आप और केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से फ्री बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं का वादा किया था, लेकिन इन सबके लिए आज भी लोग भुगतान कर रहे हैं. ठाकुर ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली का दावा करने वाली इस सरकार के 8 मंत्री और 15 विधायक जेल जा चुके हैं.
‘पाप की हांडी…’
ठाकुर ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली को कचरा, प्रदूषण और भ्रष्टाचार में नंबर एक बना दिया है. उन्होंने यमुना नदी की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि इसे इतना प्रदूषित कर दिया गया है कि अब यहां छठ पूजा मनाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि वह यमुना में डुबकी लगाकर अपने पाप धो लें. दिल्ली की जनता इस पाप की हांडी को यमुना में विसर्जित कर देगी.”
बीजेपी नेता ने AAP सरकार की अन्य योजनाओं को भी निशाने पर लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास पर हुए कथित भारी खर्च की आलोचना की और इसे “सबसे महंगा सीएम आवास” बताया. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वहां केवल आवारा जानवर ही नजर आते हैं.
अनुराग ठाकुर ने पर्यावरण नीतियों को लेकर भी आप सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आप की नीतियों ने दिल्ली को “गैस चेंबर” बना दिया है. केजरीवाल द्वारा दिल्ली को “झीलों का शहर” बनाने के वादे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “पिछले साल बारिश के दौरान पूरी दिल्ली खुद झील में बदल गई थी.”
बीजेपी ने आप पर राष्ट्रविरोधी तत्वों के साथ संबंध रखने का भी गंभीर आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि आप ने खालिस्तान समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस से चंदा लिया और पंजाब चुनावों में खालिस्तानी तत्वों का समर्थन प्राप्त किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि AAP सरकार रोहिंग्या शरणार्थियों को सुरक्षा दे रही है और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर देश विरोधी रवैया अपनाया.
आरोप पत्र में क्या है?
भारतीय जनता पार्टी के इस आरोप पत्र में आप सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश की गई है. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे आप सरकार को उसके कुशासन के लिए जिम्मेदार ठहराएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सरकार की सच्चाई को जनता के सामने लाकर दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का काम करेगी.आगामी चुनाव के मद्देनजर यह आरोप पत्र आप और बीजेपी के बीच तीखी राजनीतिक टकराव का कारण बनेगाय. AAP की ओर से इन आरोपों पर जल्द ही प्रतिक्रिया की उम्मीद है.
‘जनता के साथ विश्वासघात…’
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आरोप पत्र हम लाए जरूर एक सरकार के खिलाफ हैं, लेकिन इसके जड़ में सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है. 2015 में पहली सत्ता ग्रहण करने के बाद उन्होंने जो रंग दिखाने शुरू किए है, वो रंग दिल्ली आज तक देख रही है.”
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बिजली के नाम पर लूट का व्यापार शुरू किया गया. हम सबने कभी न कभी हरिवंश राय बच्चन को पढ़ा लेकिन मुझे लगता है केजरीवाल ने बहुत गहराई से पढ़ा है. इन्होंने ‘मेल कराती मधुशाला’ को ‘जेल कराती मधुशाला’ पढ़ा.
सचदेवा ने कहा, “जब कोरोना के वक्त ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी, तो उस वक्त दिल्ली सरकार शराब नीति बनाने में लगी थी कि कैसे दिल्ली की गलियों में शराब के ठेके खोले जाएं. अब जब काम बताने का वक्त आया तो, हर बार की तरह आप चुनावी वादे करते हैं और झूठ बोलते हैं.”