भेल भोपाल।
बीएचईएल कारखाने में गुरुवार को वर्किंग डे के लिए मीटिंग बुलाई गई, जिसमें ऐबू यूनियन की ओर से आशीष सोनी एवं राजमल बैरागी ने एवं (एचएमएस—सीटू) के प्रतिनिधियों ने बिना (ऑप्शनल लीव)के वर्किंग डे के लिए विरोध दर्ज किया था। उस मीटिंग में केवल हेवु-बीएमएस द्वारा वर्किंग डे का बिना ओएल के साथ समर्थन दिया गया था। एचएमएस/एआईबीईयू/सीटू) के विरोध करने एवं दबाव बनाने के पश्चात प्रबंधन द्वारा दिनांक 21 दिसंबर को प्रशासनिक भवन में जीएम, एचआर द्वारा पुनः मीटिंग बुलाई गई एवं प्रबंधन द्वारा पुनः आग्रह किया गया कि 29 दिसंबर को वर्किंग एवं 1 जनवरी को छुट्टी देने हेतु सहमति दीजिए। प्रबंधन ने कर्मचारियों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए ओएल देने पर सहमति बनी। मीटिंग में एचएमएस की ओर से प्रतिनिधि हेमंत सिंह, एसके लोधी एवं सुभाष चौहान, ऐबू यूनियन की ओर से रामनारायण गिरी, आशीष सोनी एवं विशाल वाणी, सीटू यूनियन की ओर से नरेश जादौन, कैलाश मालवीय एवं विनय सिंह शामिल हुए।