बीजेपी नेता को कहा गेट आउट, मीटिंग में मेयर से भिड़ंत, जानें कौन हैं 1 रुपये सैलरी लेने वाले सबसे अमीर IAS

रायपुर

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए दबंग आईएएस ऑफिसर अमित कटारिया को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसने लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को आदेश जारी किया था। अमित कटारिया को हेल्थ विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। अमित कटारिया अपनी दबंग शैली के कारण जाने जाते हैं। कटारिया तब सुर्खियों में आए थे जब वह पीएम मोदी के सामने काला चश्मा पहनकर उनका स्वागत करने पहुंचे थे। अमित कटारिया के कई ऐसे किस्से हैं जो आज भी लोगों को याद हैं।

कौन हैं अमित कटारिया
अमित कटारिया 2004 छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अमित कटारिया हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 7 साल के बाद छत्तीसगढ़ लौटे हैं। कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा में 18वां स्थान हासिल किया था। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1979 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी थी। इसके बाद आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। अमित कटारिया बिजनेस फैमिली से आते हैं। उनका परिवार रियल स्टेट के बिजनेस में है।

बीजेपी नेता से भिड़ गए थे अमित कटारिया
अमित कटारिया छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टर रहे हैं। साल 2011 में उन्हें रायगढ़ का कलेक्टर बनाया गया था। उस दौरान बीजेपी के सीनियर नेता रोशनलाल अग्रवाल को उन्होंने अपने ऑफिस में जमकर फटकार लगाई थी और ‘गेट आउट’ कहकर भगा दिया था। भाजपा नेता गौरवपथ के निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने में पीड़ितों का पक्ष लेकर गए थे।

रायपुर मेयर से हुई थी बहस
अमित कटारिया 2009 में रायपुर नगर निगम कमिश्नर थे। उस दौरान रायपुर के मेयर बीजेपी नेता सुनील सोनी थे। नगर निगम एक बैठक में दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। अमित कटारिया नगर निगम के कमिश्नर के कार्यकाल के दौरान अवैध निर्माण के सख्त खिलाफ थे। कई बार उन्होंने शहर में रातोंरात अवैध निर्माण तुड़वा दिया था। अमित कटारिया के बारे में कहा जाता है कि वह शहर घूमने पैदल ही निकल जाते थे और फिर एक्शन लेते थे।

1 रुपये लेते हैं सैलरी
आईएएस अमित कटारिया एक व्यवसायी परिवार से आते हैं। उनका परिवार रियल एस्टेट के कारोबार में है। कटारिया आईएएस बनने के बाद सिर्फ 1 रुपये वेतन लेते हैं। अमित कटारिया ने अस्मिता होंदी से शादी की है। उनकी पत्नी एक कमर्शियल पायलट हैं। उन्हें लाखों रुपए वेतन मिलता है। आईएएस अमित कटारिया को देश का सबसे अमीर आईएएस अधिकारी कहा जाता है।

About bheldn

Check Also

‘क्या आपके लिए नियम अलग हैं?’, अनिल विज ने FIR दर्ज न करने पर SHO को किया सस्पेंड

अंबाला, हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जन शिकायत सत्र के दौरान …