एलन मस्क के खास रहे, अब डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया वॉइट हाउस का एआई एडवाइजर, मिलिए चेन्नई श्रीराम कृष्णन से

चेन्नई

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में एक और भारतीय ने एंट्री ली है। उन्होंने चेन्नई में जन्मे भारतीय श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में चुना है। ट्रंप ने कहा ने कहा कि डेविड सैक्स के साथ मिलकर श्रीराम कृष्णन एआई में अमेरिकी नेतृत्व को सुनिश्चित करने पर ध्यान फोकस करेंगे और साइंस टेक्नोलॉजी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करेंगे।

41 वर्षीय कृष्णन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और इस अवसर के लिए डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है। उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि वे व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो ज़ार और पेपाल के पूर्व सीओओ डेविड ओ. सैक्स के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।

कौन हैं श्रीराम कृष्णन
1984 में चेन्नई के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे श्रीराम कृष्णन ने कांचीपुरम के कट्टनकुलथुर में एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया। 21 साल की उम्र में वह अमेरिका चले गए और माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी शुरू की। 2005 में शुरू हुई श्रीराम कृष्णन की प्रफेशनल जर्नी ट्विवटर, याहू, फेसबुक और स्नैप होते हुए अब राष्ट्रपति के सलाहकार तक पहुंची है।

एलन मस्क के करीबी रहे
श्रीकृष्णन दुनिया के अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के करीबी में शुमार हैं। जब मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया तो उसको नया फेस देने का जिम्मा श्रीराम कृष्णन को ही सौंपा है। कृष्णन ने सभी बड़ी टेक कंपनियों में प्रोडक्ट टीम को लीड किया था और इसका असर मस्क के वेंचर एक्स (X) पर भी दिखा।

फरवरी 2021 में कृष्णन एक वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ के पार्टनर भी बने, जिसे उन्होंने नवंबर 2023 में छोड़ दिया। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने ‘द आरती एंड श्रीराम शो’ पॉडकास्ट के होस्ट किया, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली।

 

About bheldn

Check Also

अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी! रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्‍ताओं की कर दी छुट्टी

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए एक बयान की …