पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी… ठाणे के अस्पताल में भर्ती

ठाणे,

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी गंभीर थी. इसी के चलते कांबली को ठाणे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर जरूर है, लेकिन अब भी चिंताजनक बनी हुई है.बता दें कि कांबली की हालत शनिवार को ही काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. इसी दिन उन्हें तत्काल ठाणे के आकृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत में अब भी सुधार नहीं है.

ऐसा रहा है कांबली का क्रिकेट करियर
कांबली-सचिन एक साथ कोच रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेलते थे. हाल ही में मुंबई के शिवाजी पार्क में आचरेकर के स्मारक का अनावरण हुआ था.इसी प्रोग्राम में विनोद कांबली नजर आए थे, जहां उनके साथ जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. उस समय भी कांबली की सेहत दुरुस्त नहीं दिख रही थी. वो 52 की उम्र में ऐसे लगते हैं कि मानों 75 साल के हों.

कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जबकि 2011 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

कांबली भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल पाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.

कांबली की दो शादियां, दूसरी पत्नी से हैं दो बच्चे
कांबली ने 2019 में आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी, वह टी20 मुंबई लीग में जुड़े थे. मुंबई में जन्में कांबली ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उनके पिता मैकेनिक थे. उन्होंने दो शादियां कीं. पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की थी.

नोएला पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं. यह लव लाइफ ज्यादा दिन नहीं चली और तलाक हो गया. फिर कांबली ने मॉडल रहीं एंड्रिया हेविट से 2006 में शादी कर ली. कांबली का एक बेटा जीसस क्रिस्टियानो और एक बेटी है.

About bheldn

Check Also

अब्दुल्ला शफीक ने वनडे में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने इतिहास के पहले ओपनर

जोहानिसबर्ग पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का तीसरा …