ओडिशा : आधी रात को घर जा रही युवती का अपहरण, दोस्त संग बदमाशों ने किया खौफनाक सुलूक

भुवनेश्वर,

ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के लुंबिनी विहार इलाके में चार बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया. इतना ही नहीं उसके साथ मौजूद पुरुष साथी पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने उसे इतना मारा-पीटा की वो अचेत होकर गिर पड़ा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया. युवती को करीब पांच घंटे के बाद बरामद किया जा सका.

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये घटना शहर के मैत्री विहार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में रविवार की रात 1.30 बजे हुई. उस वक्त युवती अपने पुरुष साथी के साथ घर लौट रही थी. तभी सफेद कार में सवार चार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इसके बाद दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. फिर युवती को जबरन कार में बैठाकर वो फरार हो गए.

एक राहगीर ने सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े पीड़ित आकाश सिंह को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस युवती की तलाश शुरू कर दी.

इस वारदात के कुछ घंटों के अंदर ही मैत्री विहार पुलिस की टीम ने सोमवार तड़के युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया. उसके थाने में रखा गया है. पुलिस उससे अपहरण के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच प्रेण त्रिकोण की बात भी सामने आ रही है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर इस केस की जांच कर रही है. पीड़ित का इलाज जारी है.

बताते चलें कि अक्टूबर में ओडिशा के जाजपुर जिले में एक लड़की को अपहरण कर बंधक बनाने का मामला सामने आया था. किडनैप की गई लड़की को बचाने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. इसमें एक महिला अधिकारी सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरी जिले के देलांग इलाके से लड़की का अपहरण किया गया था.

अपहरण करने वाले आरोपी का नाम अनंत सामल और मनोज सामल था. उन दोनों ने लड़की को दो दिनों तक बरचना में बंधक बनाकर रखा था. पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देलांग पुलिस स्टेशन की एक टीम बाराचना पुलिस की मदद से बचाव अभियान चलाने के लिए गांव में पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने उन पर हमला करके घायल कर दिया.

About bheldn

Check Also

‘क्या आपके लिए नियम अलग हैं?’, अनिल विज ने FIR दर्ज न करने पर SHO को किया सस्पेंड

अंबाला, हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जन शिकायत सत्र के दौरान …