श्याम बेनेगल के निधन पर राहुल गांधी-ममता बनर्जी ने जताया दुख, सिनेमा जगत ने भी दी श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का 90 की उम्र में निधन हो गया. श्याम लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. श्याम का इस दुनिया को अलविदा कह कर जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. श्याम की बेटी पिया बेनेगल ने इंडिया टुडे से इस खबर की पुष्टि की और बताया कि एक दिन ऐसा होना तय था. बेनेगल को भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उनकी सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम शामिल हैं.

निर्देशक के निधन पर शोकाकुल ममता बनर्जी
निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जाहिर किया. सीएम ने X पर पोस्ट कर लिखा, ”हमारे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. भारतीय समानांतर सिनेमा के एक स्तंभ, उन्हें सभी पारखी लोग प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी डायरेक्टर को याद करते हुए लिखा- श्याम बेनेगल जी के निधन से दुखी हूं, वे एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने भारत की कहानियों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जीवंत किया. सिनेमा में उनकी विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना.

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
फेमस फिल्म मेकर हंसल मेहता श्याम बेनेगल के निधन से शोकाकुल नजर आए. उन्होंने श्याम की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- हमारे महान फिल्म निर्माताओं में से अंतिम. श्याम बाबू, बहुत बढ़िया. मेरे जैसे कई लोगों को प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद. सिनेमा के लिए आपका धन्यवाद. कठिन कहानियों और दोषपूर्ण पात्रों को इतनी अद्भुत गरिमा देने के लिए आपका धन्यवाद.

फिल्म मेकर शेखर कपूर ने भी अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- उन्होंने ‘नई लहर’ वाले सिनेमा का निर्माण किया. श्याम बेनेगल को हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने अंकुर, मंथन और अनगिनत अन्य फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा की दिशा बदल दी. उन्होंने शबामा आजमी और स्मिता पाटिल जैसे महान कलाकारों को स्टार बनाया. अलविदा मेरे दोस्त और मार्गदर्शक.

फिल्म मेकर करण जौहर ने भी श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी और लिखा- आपके सिनेमा के लिए धन्यवाद, वो कहानियां जिन्होंने अतुलनिय टैलेंट को मौका दिया और समाज की खींची सीमाओं को लांघ दिया. आपकी दी कहानियां देश का गौरव हैं.एक्टर अक्षय कुमार भी श्याम के निधन की खबर से दुखी हुए और लिखा- श्याम बेनेगल जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारे देश के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक, वास्तव में एक लीजेंड. ओम शांति.

श्याम की ‘जुबैदा’ के हीरो थे मनोज
एक्टर मनोज बाजपेयी श्याम बेनेगल की फिल्म जुबैदा में काम कर चुके हैं, उनके लिए डायरेक्टर का जाना किसी शॉक से कम नहीं था. वो बोले- भारतीय सिनेमा के लिए ये एक दिल दहला देने वाली क्षति है. श्याम बेनेगल सिर्फ एक लीजेंड नहीं थे, वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने कहानी कहने की कला को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया. ज़ुबैदा में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव था, जिसने मुझे उनकी कहानी कहने की अनूठी शैली और अभिनय की बारीक समझ से परिचित कराया. उनके निर्देशन में मैंने जो सीखा उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उनके साथ काम करने का अवसर पाना एक बड़ा सम्मान था. उनकी विरासत उनके द्वारा बताई गई कहानियों और उनके द्वारा छुए गए जीवन में जीवित रहेगी. शांति से विश्राम करें श्याम बाबू, ओम शांति.

दादा साहब फाल्के से थे सम्मानित
बता दें, श्याम बेनेगल 8 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके थे. उन्होंने जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो, मंडी, आरोहन, वेलकम टु सज्जनपुर जैसी दर्जनों बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. श्याम बेगेनल को दादा साहब फाल्के सम्मान भी मिल चुका है. श्याम बेनेगल ने अपने करियर में 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री और 1500 एड फिल्म्स बनाईं. उन्हें 1976 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 1991 में श्याम बेनेगल को पद्म भूषण से भी नवाजा गया था.

About bheldn

Check Also

‘गलत जानकारी से मेरा चरित्र हनन…’, तेलंगाना CM और अकबरुद्दीन ओवैसी पर अल्लू अर्जुन का पलटवार!

हैदराबाद, अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर प्रेस …