‘सनी लियोनी’ को सरकारी लाभ… महतारी वंदन योजना में फिल्म स्टार के नाम से पैसे डकारने वाला आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर ,

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम से खाता को रजिस्टर करवाया गया था और हर माह एक हजार रुपए आरोपी अपने खाते में ट्रांसफर करवा रहा था. जैसे ही यह ख़बर प्रशासन को मिली तब कलेक्टर बस्तर ने तहसीलदार और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की टीम को तालूर गांव भेजा. जहां जांच में सब साफ हो गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की ओर से खाते को रजिस्टर्ड करवाया गया था, लेकिन इस रजिस्टर्ड खाते में महतारी वंदन योजना में गांव के रहने वाले वीरेंद्र जोशी ने अपने आधार और बैंक खाते को डलवा रखा था और फिल्म स्टार सनी लियोनी के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का लाभ उठाया जा रहा था.

मामले में कलेक्टर बस्तर ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ था और गांव के वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैध तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया.

सरकार के साथ धोखाधड़ी करते हुए आरोपी महतारी वंदन योजना का लाभ को उठा रहा था. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की बात कलेक्टर बस्तर ने कही है.दूसरी तरफ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना के बाद सरकार को घेरा है, तो वहीं भाजपा विधायक संदीप शुक्ला से महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सम्मान बताया है.

About bheldn

Check Also

अरे उठाइए उनको… नीतीश कुमार को गुलदस्ता देने की होड़ में गिर गए कई नेता

बेतिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार 23 दिसंबर को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ की …