हमास-हिजबुल्लाह जैसा ही होगा हश्र… नेतन्याहू ने इजरायल के दुश्मन को दी धमकी, बोले- अब हम रुकने वाले नहीं

तेल अवीव

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनके देश की सेना यमन में हूतियों के खिलाफ हमले जारी रखेगी। नेतन्याहू का कहना है कि हूती दुनिया के जहाजों की आवाजाही और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को खतरा पैदा कर रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ भी इजरायल उसी तरह की कार्रवाई करेगा, जैसी ईरान समर्थक हमास और हिजबुल्लाह पर की है। नेतन्याहू का यह बयान तेल अवीव क्षेत्र में यमन से मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद आया, जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

इजरायली वेबसाइट यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस तरह इजरायली फौज ने ईरान समर्थित संगठनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की, उसी तरह हम हूतियों के खिलाफ भी हमले करेंगे। हूतियों का वही अंजाम होगा, जो इजरायल से टकराने वाले का होता है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ही नहीं अमेरिका समेत कई देश हूतियों को अंतरराष्ट्रीय जहाजरानी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था के लिए खतरा मानते हैं।

इजरायल के यमन में हवाई हमले
इजरायल के लड़ाकू विमानों ने बीते हफ्ते यमन में बिजलीघरों और बंदरगाह को निशाना बनाते हुए हमले किए थे। अमेरिका ने भी यमन में हमले किए हैं। शनिवार को अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने यमन की राजधानी सना में हूतियों के एक मिसाइल भंडारण सुविधा और एक कमांड-एंड-कंट्रोल सुविधा पर हवाई हमले किए। इजरायल और यमन के हूती विद्रोहियों के बीते साल अक्टूबर से ही तनातनी चल रही है। हूतियों ने गाजा में हमास के समर्थन में इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। इसके जवाब में अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल ने यमन में हवाई हमले किए हैं।

इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को बड़ा नुकसान करने में कामयाब रहा है। गाजा में भी इजरायल ने हमास को बड़ी चोट पहुंचाई है। ऐसे में अब इजरायल और अमेरिका की कोशिश यमन में हूतियों को कमजोर करने पर है। यमन के हूती विद्रोहियों ने बीते साल गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद हमास के समर्थन का ऐलान किया है। हूतियों ने यमन के पास लाल सागर में इजरायल और अमेरिकी जहाजों पर हमले किए हैं।

About bheldn

Check Also

तिब्बत में चीन ऐसा क्या कर रहा जिससे भड़क उठे वहां के लोग, 7 दशक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन

ल्हासा तिब्बत में चीन के कब्जे के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी भड़कने लगी है। इस …