युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भेल इकाई द्वारा मृगेंद्र नाथ की गुफा व नारद गुफा की ट्रैकिंग सम्पन्न

— 60 ट्रेकरों ने रोमांचकारी, अद्भुत, साहसिक ट्रेक का उठाया आनंद

भेल भोपाल।

युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भेल इकाई द्वारा भोपाल से 120 किलोमीटर दूर रायसेन जिले की बरेली तहसील के पाटनी गांव के करीब स्थित मृगेन्द्र नाथ की गुफा जिसे नारद गुफा भी कहते है की सफलता पूर्वक ट्रैकिंग सम्पन्न कराई गई। ट्रेकिंग का नेतृत्व एसए नकवी, बीआर नायडू एवं सतेन्द्र कुमार ने किया। साठ ट्रेकरों ने इस रोमांचकारी, अद्भुत, साहसिक ट्रेक का खूब आनंद उठाया। कुछ कठिनाइयों के साथ टेढ़े मेढ़े रास्तों और चट्टानों को पार करते हुए इस गुफा तक कुशल नेतृत्व, सुरक्षा निर्देशों एवं अनुशासन के साथ पहुंचा गया।

गुफा की शुरुआत में बजरंग बली की प्रतिमा और पत्थर पर शिव चरण उकेरे देख ट्रेकर भक्तिमय हो गए। लगभग 100 मीटर का रास्ता तय करने के बाद अनेक ऐसी चट्टानें मिली जिनपर जानवरों की अनेक आकृतियां उकेरी गई है। संगठन सचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेकरों द्वारा पांच किलो मीटर पैदल यात्रा के बाद गुफा के प्रवेश द्वार पर पहुँचने पर खड़े होते ही ठंडी हवाओं के झौंके मदमस्त कर दिया। यह गुफा इतनी संकरी है कि एक बार में एक व्यक्ति ही भेजा गया उसे भी गुफा में सहजता से नहीं बल्कि चट्टानों से चिपक कर ऐसे चलना पड़ा जैसे छिपकली रास्ता तय कर रही हो। गुफा के अंदर प्राकृतिक पत्थर के विभिन्न स्वरूप देखने को मिले।

गुफा आगे चलकर काफी चौड़ी हो जाती है जिसे नारद जी का तप स्थली भी कहा जाता है वहाँ ठहरकर ट्रेकरों ने राहत की सांस लिया और उसके चारों ओर भूल भुलैया जैसे कई छोटे रास्ते मिलने से लोग अचंभित रह गए। गुफा के अंतिम छोर पर जल स्रोत मिले। किंबदंती एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नारद मुनि ने इस स्थल पर गंगा जी को प्रकट किए थे। इस स्थान पर ट्रेकरों ने मंत्रमुग्ध हो गया। ट्रेकिंग में सुशील मिश्रा स्थानीय सहयोगी, रमेश कुराडिया, एमएम दण्डपत, रामनंदन सिंह, कृष्णा द्विवेदी, अवधेश कुमार, संदीप, हँसहराज कटारे, दिनेश सोनी, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, शांतनु एवं कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

About bheldn

Check Also

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक घंटे का मौन व्रत रखा

भेल भोपाल। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर की गई एफआईआर के विरोध में एवं …