दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

नई दिल्ली,

दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. दरअसल, मंगलवार देर शाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई. हालांकि 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर ही मुहर लगी. बची हुई 9 सीटों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है. दिल्ली चुनाव को लेकर यह कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक थी. कांग्रेस ने जंगपुरा फरहाद सूरी को टिकट दिया है. ये आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट है. इसके अलावा सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा और भिजवासन से देवेंद्र सहरावत चुनाव लड़ेंगे.

About bheldn

Check Also

‘जो दिल्ली में इलेक्शन नहीं लड़ना चाहते उनकी लिस्ट दीजिए…’, बोले राहुल गांधी, कांग्रेस के 27 और नाम फाइनल

नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. …